VIDEO: शाहरुख-सलमान के घर इनकम टैक्स रेड पड़ी तो क्या करेंगे अजय देवगन? बोले- मैं कुछ भी मैनेज…
VIDEO: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' के ट्रेलर लॉन्च से एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक्टर से सवाल किया जाता है कि अगर कभी सलमान और शाहरुख के घर रेड पड़ती है तो वह कैसे मैनेज करेंगे? इसपर एक्टर ने काफी मजेदार जवाब दिया है.
VIDEO: अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘रेड 2’ इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसी बीच फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से अजय देवगन का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जब रिपोर्टर एक्टर से सवाल करता है कि शाहरुख खान, सलमान खान या अपने किसी करीबी दोस्त के घर पर रेड पड़ने पर अजय देवगन कैसे मैनेज करेंगे?
इसपर अजय देवगन कहते हैं, ‘मैं ऑफिसर फिल्म में हूं, मैं उनके घर पर नहीं जा रहा हूं रेड डालने. तो मुझे क्या मैनेज करना है मुझे समझ में आया नहीं. जब किसी के घर पर रेड पड़ी होगी तो मैं अपने घर पर बैठा होऊंगा और जब मेरे घर पर रेड पड़ी होगी तो सब अपने घर पर बैठे होंगे.’
अब उनका यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स से जमकर प्रतिक्रिया बटोर रहा है.
