VIDEO: ब्रेकअप के बाद यूं साथ नजर आए मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, कैमरे में कैद हुई बॉन्डिंग
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से साथ में नजर आए. उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो में अर्जुन और मलाइका साथ में दिख रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को गले भी लगाते हैं.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा मुंबई में होमबाउंड के प्रीमियर पर नजर आए. मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप हो चुका है और अक्सर दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते हैं. हालांकि इस प्रीमियर के दौरान दोनों एक-दूसरे से मिले और हग भी किया. सोमवार को होमबाउंड के प्रीमियर में फिल्म के लीड एक्टर्स ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा शामिल हुए. अर्जुन अपनी बहन और टीम को सपोर्ट करने के लिए इस प्रीमियर में आए थे. दूसरी तरफ मलाइका भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुई. वीडियो में एक्टर नेहा धूपिया और अन्य कलाकारों से बात करते होते हैं. तभी वहां मलाइका आती है. एक्ट्रेस, अर्जुन को हग करती है और दोनों में थोड़ी सी बातचीत होती है.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के इस वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ब्रेकअप के बाद दोनों कम ही साथ में दिखते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साल 2018 में दोनों ने डेटिंग शुरु की थी. कपल अक्सर साथ में रोमांटिक तसवीरें पोस्ट करते थे और साथ में घूमने भी जाते थे. पिछले साल अक्तूबर में अर्जुन एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां भीड़ मलाइका का नाम ले रही थी. इस दौरान अर्जुन ने कहा था कि वह अब सिंगल है.
