Varanasi Teaser X Review: महेश बाबू की धांसू लुक पर फिदा हुए जाट के डायरेक्टर, कहा- इतिहास फिर से दोहराने वाला है

Varanasi Teaser X Review: एसएस राजामौली की नयी फिल्म वाराणसी का टीजर जारी कर दिया गया है. टीजर देख फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. महेश बाबू का लुक भी सामने आ गया है और इसकी तारीफ करण जौहर और प्रशांत नील ने की.

By Divya Keshri | November 16, 2025 9:30 AM

Varanasi Teaser X Review: एसएस राजामौली की नयी फिल्म SSMB29 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. अब फिल्म को नया नाम मिल गया है और वह है ‘वाराणसी’. फिल्म का टाइटल मेकर्स ने रिवील कर दिया और इसके साथ ही महेश बाबू का भी लुक सामने आ गया है. टीजर सामने आते ही यूजर्स इसपर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही फिल्ममेकर करण जौहर और प्रशांत नील ने भी टीजर की जमकर तारीफ की.

महेश बाबू के लुक के दीवाने हुए करण जौहर

दरअसल, हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में ग्लोबट्रॉटर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महेश बाबू का लुक मेकर्स ने फैंस के साथ शेयर किया. उनका ये लुक और अंदाज देख फैंस दीवाने हो गए. करण जौहर ने महेश बाबू का लुक अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, वन एंड ओनली एसएस राजामौली. फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने लिखा, “धन्यवाद एसएस राजामौली सर! महेश बाबू बिल्कुल आकर्षक लग रहे हैं. बेहद उत्साहित हूं.” जाट के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा,
वाराणसी की झलक तो बिल्कुल सिनेमाई चमक है! राजामौली सर की जादुई दुनिया बनाने की कला और महेश बाबू का जबरदस्त, अनदेखा अवतार पूरे देश को हिलाकर रख देगा!पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं – इतिहास फिर से दोहराने वाला है!

वाराणसी टीजर पर आए यूजर्स के रिएक्शन

एक्स पर वाराणसी को लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ऐसे दुर्लभ क्षण होते हैं जब आपको लगता है कि इतिहास वास्तविक समय में लिखा जा रहा है.आज ऐसा ही एक क्षण था. ग्लोबट्रॉटरकी झलक लॉन्च. वाराणसी कितनी अकल्पनीय दुनिया है – इस अद्भुत दृश्य ने मन मोह लिया. हर दुनिया की प्रस्तुति शानदार है, खासकर त्रेतायुग लंका नगरम 7200 ईसा पूर्व, जो बड़े पर्दे पर पहले कभी नहीं दिखाया गया होगा. एक यूजर ने लिखा, फिल्म का इंतजार है.

यह भी पढ़ें De De Pyaar De 2 Box Office Records: ओपनिंग डे पर अजय देवगन ने अपनी ही इन 2 फिल्मों को छोड़ा पीछे, लेकिन इस रिकॉर्ड को नहीं दे पाई चुनौती