कार्तिक-अनन्या की जोड़ी फिर छाएगी स्क्रीन पर, ‘Tu Meri Main Tera’ का ट्रेलर वायरल

Tu Meri Main Tera Trailer OUT: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांस ड्रामा फिल्म ‘Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri’ का ट्रेलर रिलीज. एयरपोर्ट मीट-क्यूट, वेकेशन रोमांस और कॉमिक टच के साथ कहानी दर्शकों को रोमांटिक और मनोरंजक पल देती है.

By Pushpanjali | December 18, 2025 3:33 PM

Tu Meri Main Tera Trailer OUT: बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार्स कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी केमिस्ट्री दिखाने को तैयार हैं. धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी आगामी रोमांस ड्रामा ‘Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया.

ट्रेलर के बारे में

ट्रेलर में कार्तिक आर्यन के रोल रीहान और अनन्या पांडे के रोल रूमी की कहानी दिखाई गई है, जो एक वेकेशन के दौरान प्यार में पड़ जाते हैं. तीन मिनट 21 सेकेंड के इस क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे रीहान और रूमी अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव झेलते हैं, अलगाव का सामना करते हैं और अंततः एक-दूसरे के पास लौटते हैं. ट्रेलर में निना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी नजर आए हैं, जिन्होंने कहानी में अहम किरदार निभाए हैं.

इंस्टाग्राम पर इस कैप्शन के साथ रिलीज किया गया ट्रेलर

इंस्टाग्राम पर ट्रेलर के कैप्शन में लिखा गया है, “एयरपोर्ट मीट-क्यूट, वेकेशन रोमांस और अनएक्सपेक्टेड लव लेओवर.” यह ट्रेलर दर्शकों को रोमांटिक मोमेंट्स और हल्के-फुल्के कॉमिक टच का अनुभव देता है.

फिल्म के पीछे के लोग

फिल्म के निर्देशक समीर विद्वंस हैं और इसे करण, आदर पूनावाला और अपूर्वा मेहता (धर्मा प्रोडक्शंस) के साथ-साथ शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा (नमः पिक्चर्स) ने प्रोड्यूस किया है.

कुल मिलाकर, ट्रेलर ने फिल्म के रोमांटिक, हल्के-फुल्के और मनोरंजक अंदाज को शानदार तरीके से पेश किया है, और फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: विदेश में पावरस्टार का जलवा, न्यूयॉर्क में विदेशी महिला ने पवन सिंह के गाने ‘राजा जी के दिलवा’ पर किया गजब का डांस