Priyanka Chopra: करवाचौथ पर प्रियंका चोपड़ा का दिखा देसी अंदाज, अमेरिका में सजाई निक जोनस के नाम की मेंहदी, देखें तस्वीरें

Priyanka Chopra: इस साल के करवाचौथ पर भी पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के लिए मेंहदी लगाई है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेंहदी की तस्वीरें शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

By Shreya Sharma | October 9, 2025 3:28 PM

Priyanka Chopra: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इस साल भी करवाचौथ की तैयारियां पूरे दिल से शुरू कर दी हैं. अमेरिका में रहते हुए भी प्रियंका हर भारतीय परंपरा को पूरी श्रद्धा के साथ निभाती हैं. इस बार भी उन्होंने अपने पति निक जोनस के लिए व्रत रखने की शुरुआत की है और अपने हाथों में निक के नाम की मेहंदी रचा कर सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया है. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी हथेलियों पर खूबसूरत और सिम्पल डिजाइन की मेहंदी नजर आ रही है. 

Priyanka chopra: करवाचौथ पर प्रियंका चोपड़ा का दिखा देसी अंदाज, अमेरिका में सजाई निक जोनस के नाम की मेंहदी, देखें तस्वीरें 2

प्रियंका ने निक जोनस की तारीफ की 

मेहंदी में निक का पूरा नाम ‘निकोलस’ हिंदी में लिखा हुआ है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैन्स उनकी क्यूट बॉन्डिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे. प्रियंका ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि भले ही वह हिंदू परिवार से हैं और निक ईसाई धर्म से हैं, लेकिन दोनों की स्पिरिचुअल सोच एक जैसी है. उनके अनुसार, “धर्म सिर्फ ईश्वर तक पहुंचने का रास्ता है. हम दोनों उस शक्ति में विश्वास करते हैं.” इसी वजह से उनका रिश्ता और भी मजबूत होता जा रहा है.

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट 

बता दें कि प्रियंका और निक की शादी दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से हुई थी. उनकी शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी. 2022 में यह जोड़ी सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस की माता-पिता बनी. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका इस समय एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म एक जंगल एडवेंचर ड्रामा होगी, जिसमें उनके साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: Maharani 4 Trailer Out: रानी VS पीएम, राजनीति के सबसे बड़े खेल की होगी शुरुआत, रिलीज हुआ हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ का धांसू ट्रेलर

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav: स्वास्थ्य के चिंता में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे एल्विश यादव, 10000 बार नाम जप करने की मिली सलाह