They Call Him OG Movie Review: पावर पैक्ड पलों के साथ परफेक्ट मास एंटरटेनर, पवन कल्याण का छाया जादू

They Call Him OG Movie Review: पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी में इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज अहम किरदार निभा रहे हैं.

By Divya Keshri | October 9, 2025 6:32 PM

निर्देशक: सुजीत
कलाकार: पवन कल्याण, इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी, प्रकाश राज, हरीश उत्तमन, राहुलजी रवींद्रन
संगीत: एस. थमन
छायाचित्रण: रवि के. चंद्रन, मनोज परमहंस
संपादक: नवीन नूली
निर्माता: डीवीवी दानय्या (डीवीवी एंटरटेनमेंट्स)
रेटिंग: 3.5/5

They Call Him OG Movie Review: साउथ फिल्मों के पावर स्टार पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ आज रिलीज हो गई है. सुजात की ओर से लिखित और निर्देशित इस एक्शन क्राइम फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं. इसके अलावा मूवी में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभा रहे हैं. पवन की ये दूसरी फिल्म है जो रिलीज हुई है. इससे पहले उनकी फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ थी.

क्या है ‘दे कॉल हिम ओजी’ की कहानी

‘दे कॉल हिम ओजी’ की शुरुआत 1940 के दशक में जापान में समुराई गिरोहों की जबरदस्त कहानी से होती है. ओजी उर्फ ओजस गंभीरा (पवन कल्याण), सत्य दादा (प्रकाश राज) के साथ एक जहाज पर सवार होता है, जो मुंबई में एक बंदरगाह बनाना चाहता है. फिल्म की कहानी 70 के दशक में पहुंचती है. सत्य दादा और गीता (श्रीया रेड्डी) मिलकर मिराजकर (तेज सप्रू) और उसकी फैमिली से भिड़ते हैं, जिन्होंने बंदरगाह पर रखे एक रहस्यमयी कंटेनर पर कब्जा कर रखा है जो असल में है. दूसरी तरफ ओमी (इमरान हाशमी) उसके गिरोह द्वारा सत्ता हासिल करने में लगता है.

कैसी है फिल्म

फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ में जबरदस्त एक्शन के साथ इमोशनल पार्ट भी देखने को मिलेगा. फिल्म में डायरेक्टर सुजीत एक नहीं, बल्कि दो-दो विलेन का यूज किया है और ये हैं इमरान हाशमी और अर्जुन दास. पवन कल्याण ने ओजस के रूप में शानदार एक्टिंग का नमूना पेश किया है. इमरान का स्क्रीन टाइम कम है, लेकिन जितना भी है वह काफी जबरदस्त है. अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी ने भी दमदार अभिनय किया है. प्रियंका मोहन का किरदार कुछ खास नहीं है. डायरेक्शन की बात करें तो सुजीत ने शानदार काम किया है. प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स सीन माइंड-ब्लोइंग है.

यह भी पढ़ेंJolly LLB 3 Box Office Collection Day 7: सातवें दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ पास हुई या फेल, अक्षय कुमार- अरशद वारसी की फिल्म ने बटोर लिए इतने करोड़