The Raja Saab: प्रभास की फिल्म इस साल नहीं होगी रिलीज, देरी पर निर्माता ने तोड़ी चुप्पी, बोले- VFX सुपरवाइजर ने दी धमकी, जानें नई डेट

The Raja Saab: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है, जिसकी वजह फिल्म के निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद ने VFX टीम की लापरवाही बताई है. साथ ही उन्होंने पुष्पा 2 से जुड़ा कनेक्शन भी बताया. जानें पूरा मामला क्या है.

By Sheetal Choubey | October 14, 2025 4:57 PM

The Raja Saab: प्रभास की मच अवेटेड हॉरर-फैंटेसी फिल्म ‘द राजा साब’ एक बार फिर चर्चा में है. जहां पहले फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, वहीं अब इसे 9 जनवरी 2026 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. फैंस सोशल मीडिया पर लगातार पूछ रहे थे कि आखिर प्रभास की इस मेगा फिल्म की रिलीज में देरी क्यों हुई? अब इस पर पीपल मीडिया फैक्ट्री के निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

क्यों प्रभास की फिल्म की रिलीज में हो रही देरी?

एनडीटीवी से खास बातचीत में विश्व प्रसाद ने खुलासा किया कि फिल्म की देरी की असली वजह VFX टीम की लापरवाही और ब्लैकमेलिंग रवैया था. उन्होंने कहा, “मैं कुछ ऐसे लोगों के नाम बता सकता हूं, जिन्होंने हमें वाकई मुश्किल में डाल दिया. ‘द राजा साब’ के लिए जिम्मेदार VFX सुपरवाइजर ने अक्टूबर 2024 तक कोई काम नहीं किया. उसने निर्देशक को धमकी दी कि अगर कुछ कहा गया तो वह नौकरी छोड़ देगा.”

“उसकी ब्लैकमेल फीस की लिस्ट दिखाऊंगा”

निर्माता ने बताया कि वह व्यक्ति टीम से हर महीने पैसे लेता रहा लेकिन काम नहीं किया. उन्होंने आगे कहा, “इस आदमी को ऐसा करने की आदत है. हाल ही में उसे एस.एस. राजामौली की फिल्म से भी निकाल दिया गया था. ‘पुष्पा 2’ में व्यस्त होने के कारण उसने हमारे किसी भी शॉट पर काम नहीं किया.”

उन्होंने गुस्से में आगे कहा, “किसी दिन मैं उसकी ब्लैकमेल फीस की लिस्ट भी दिखाऊंगा.”

स्टार कास्ट और निर्माण टीम

फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं, निर्देशन और लेखन मारुति ने किया है, जबकि इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्टरी और आईवीवाई एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है.

बता दें कि ‘द राजा साब’ अब 9 जनवरी 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी. फिल्म के हॉरर, ड्रामा और रोमांटिक एंटरटेनमेंट के फ्यूजन से फैंस को बड़े सरप्राइज की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Box Office Report: कांतारा चैप्टर 1, सनी संस्कारी, जॉली एलएलबी 3 या लोका? बॉक्स ऑफिस पर कौन अव्वल और कौन फुस्स