The Raja Saab: प्रभास की फिल्म में बोमन ईरानी की एंट्री, मेकर्स ने शेयर किया दमदार रहस्यमयी फर्स्ट-लुक पोस्टर
The Raja Saab में बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी की एंट्री हो चुकी है. मेकर्स ने आज उनके जन्मदिन पर एक्टर का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी कि, जिसमें वह काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं.
The Raja Saab: प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. अब इस हाइप को और बढ़ाने के लिए फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी की एंट्री हो चुकी है. मेकर्स ने अभिनेता बोमन ईरानी का फर्स्ट-लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. यह पोस्टर मंगलवार को, ईरानी के जन्मदिन के खास मौके पर, फिल्म के ऑफिशियल X हैंडल पर शेयर किया गया. पोस्टर में 66 वर्षीय बोमन ईरानी एक रहस्यमयी और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए इस पोस्टर की खासियत और फिल्म की जरूरी डिटेल्स आपको बताते हैं.
यहां देखें फिल्म से बोमन ईरानी का फर्स्ट लुक-
The one who stands between REALITY and the UNEXPLAINED… 😎❤️🔥
— The RajaSaab (@rajasaabmovie) December 2, 2025
Team #TheRajaSaab wishes @Bomanirani a very Happy Birthday 💥💥#TheRajaSaabOnJan9th #Prabhas pic.twitter.com/EkKHEMNuJn
कैसा है ‘द राजा साब’ में बोमन ईरानी का लुक?
बोमन ईरानी रिलीज हुए पोस्टर में सफेद बाल, गोल चश्मा, गंभीर चेहरा और हाथ में एक छड़ी लिए नजर आ रहे हैंह. उनका यह नया अवतार फिल्म में उनके किरदार के गहराई को दर्शाता है. मेकर्स ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, “वह जो REALITY और UNEXPLAINED के बीच खड़ा है… टीम #TheRajaSaab की ओर से @BomanIrani को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.”
फिल्म में प्रभास का होगा डबल रोल
Kalki 2898 AD की शानदार सफलता के बाद, प्रभास अब The Raja Saab में एक शरारती, मजेदार और भूतिया पर्सनैलिटी के साथ नए अंदाज में दिखाई देंगे. मेकर्स का कहना है कि फैंस प्रभास को फिर से उस विंटेज, एंटरटेनिंग वाइब में देखेंगे, जिसे उनके शुरुआती दिनों में खूब पसंद किया जाता था.
इस फिल्म में प्रभास डबल रोल निभाते दिखेंगे, जो इसे और भी रोचक बनाता है.
दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में प्रभास के साथ बोमन ईरानी, मालविका मोहनन (तेलुगु डेब्यू), निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और एक स्पेशल डांस नंबर में नयनतारा जैसे कलाकार नजर आएंगे.
बता दें कि मालविका, निधि और ऋद्धि को कास्ट करने से पहले मेकर्स ने राशि खन्ना और श्रीलीला समेत कई नामों पर विचार किया था.
फिल्म का निर्देशन और रिलीज डेट
इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं तेलुगु हॉरर-कॉमेडी जॉनर के मास्टर मारुति, जबकि प्रोडक्शन पीपल मीडिया फैक्ट्री के विश्व प्रसाद का है. फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत पांच भाषाओं में 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
