The Bengal Files OTT: ओटीटी पर देखें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

The Bengal Files OTT Release Date: फिल्म द बंगाल फाइल्स अब ओटीटी प्लटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को अगर आप थिएटर्स में देखने से चूक गए तो आप मूवी को ओटीटी पर देख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं फिल्म किस ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

By Divya Keshri | November 9, 2025 2:46 PM

The Bengal Files OTT Release Date: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इसका खुलासा मेकर्स ने कर दिया है. ये एक राजनीतिक ड्रामा है, जो 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पांस दर्शकों से नहीं मिला था. साथ ही फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन भी कर दिया गया था और इसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ा था. अगर आप किसी वजह से इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए तो आप अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कब और कहां मूवी आप देख सकते हैं.

कब और कहां देखें द बंगाल फाइल्स?

द बंगाल फाइल्स का पोस्टर जी5 ने एक्स पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ध्यान खींचने वाली कहानी. बंगाल के सबसे साहसिक अध्याय को देखने के लिए तैयार हो जाइए. मूवी 21 नवंबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा कई दिग्गज स्टार्स ने काम किया है, जिसमें पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, सिमरत कौर और शाश्वत चटर्जी शामिल हैं.

द बंगाल फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी?

द बंगाल फाइल्स ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 19.59 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था. ओपनिंग डे पर इसने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी बन गई.

द बंगाल फाइल्स को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा था?

विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया के साथ बातचीत में द बंगाल फाइल्स को लेकर कहा था, द बंगाल फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक याद दिलाती है. यह हमारी सामूहिक चेतना के भुला दिए गए अध्यायों और चुप्पी की कीमत के बारे में है. इस कहानी के जरिए हम बंगाल के दर्द, साहस और सच्चाई को सामने लाना चाहते थे. मुझे खुशी है कि जी5 के जरिए यह कहानी अब हर घर तक पहुंचेगी-हर उस दर्शक तक जो जानना चाहता है कि असल में क्या हुआ था.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: 51 दिनों में ‘जॉली एलएलबी 3’ की रफ्तार थमी, अब बस गिनती के दिन बचे बॉक्स ऑफिस पर