The Bengal Files Box Office Collection Day 5: पास या फेल? विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का डे 5 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जान लगेगा सदमा
The Bengal Files Box Office Collection Day 5: विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ ने रिलीज के पांचवें दिन केवल 0.02 करोड़ की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 7.72 करोड़ रुपये पहुंचा, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हो रही है.
The Bengal Files Box Office Collection Day 5: विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. विवादों से घिरी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई, खासकर क्योंकि इसका सीधा मुकाबला टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और हॉलीवुड हॉरर ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ से हुआ. ऐसे में आइए इसके डे 5 कलेक्शन रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
द बंगाल फाइल्स के पांचवें दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने रिलीज के पांचवें दिन (मंगलवार) भारत में केवल 0.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब महज 7.72 करोड़ रुपये हो गई है.
पहले चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- डे 1 (फ्राइडे): 1.75 करोड़
- डे 2 (सैटरडे): 2.25 करोड़
- डे 3 (संडे): 2.75 करोड़
- डे 4 (मंडे): 0.95 करोड़
- डे 5 (ट्यूजडे): 0.02 करोड़
पांच दिनों में कुल नेट कलेक्शन (India Net Collection): 7.72 करोड़ रुपये
फिल्म की स्टारकास्ट और रिव्यू
‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं. साथ ही दर्शन कुमार, सिमरत कौर, सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर भी अहम किरदारों में नजर आते हैं. फिल्म को सोशल मीडिया पर कुछ दर्शकों ने सराहा है. एक यूजर ने लिखा, “अतीत के पन्नों को बखूबी दिखाता है ‘द बंगाल फाइल्स’… यह फिल्म रूह को झकझोर कर रख देगी, इसे जरूर देखना चाहिए.”
हालांकि पब्लिक रिव्यू के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन अब तक कमजोर रहा है. इस तरह यह फिल्म फेल होते नजर आ रही है.
