Thamma Box Office Collection Day 16: आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने चली कच्छुए की चाल, इतना कमाते ही तोड़ देगी ‘स्त्री’ का रिकॉर्ड, जानें रिपोर्ट कार्ड

Thamma Box Office Collection Day 16: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है. हालांकि, शुरुआत के मुकाबले अब रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई है. ऐसे में जानिए 'थामा' की रिलीज के 16 दिन का रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | November 5, 2025 7:29 PM

Thamma Box Office Collection Day 16: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने शुरूआती हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन किया और अब दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कमाई कुछ धीमी पड़ गई है. मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म को अब रिलीज हुए 16 दिन हो चले हैं. ऐसे में आइए फिल्म के टारगेट से लेकर बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

थामा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 16वें दिन यानी बुधवार को ₹0.53 करोड़ कमाए. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹124.58 करोड़ हो गया है. हालांकि, यह शुरूआती आंकड़े हैं और शाम के शो के बाद फाइनल अपडेट सामने आ जाएंगे.

बता दें कि ‘थामा’ ने ओपनिंग डे पर ₹24 करोड़ की दमदार कमाई की थी और पहले हफ्ते के अंत तक इसका कुल कलेक्शन ₹108.4 करोड़ तक पहुंच गया था. दूसरे हफ्ते में रफ्तार थोड़ी कम हुई, लेकिन फिल्म अब भी सिनेमाघरों में मजबूत उपस्थिति बनाए रखने में सफल है.

स्त्री का रिकॉर्ड तोड़ने से कितना पीछे?

अगर थामा की कमाई आने वाले दिनों में ठीक हो जाती है, तो यह आराम से श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री’ का लाइफटाइम रिकॉर्ड 129.83 करोड़ तोड़ देगी.

फिल्म की खासियत और कहानी

‘थामा’, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इससे पहले इस यूनिवर्स में स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं.

कहानी आयुष्मान के किरदार पर आधारित है, जो एक साधारण पत्रकार से पिशाच जैसी सत्ता में बदल जाता है और रश्मिका के किरदार से प्यार करने लगता है. प्रेम, भय और हास्य के मिश्रण के साथ यह कहानी कई अनोखे मोड़ लेकर आती है.

थामा और भेड़िया के मिलन पर आयुष्मान खुराना का रिएक्शन

मालुम हो कि आयुष्मान खुराना का ‘थामा’ वाला किरदार पहले भी ‘भेड़िया’ में एक छोटे कैमियो के रूप में दिखाई दिया था, जो रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुआ था. आयुष्मान ने इस यूनिवर्स पर बात करते हुए कहा था, “लोग थामा और भेड़िया के मिलने वाले दृश्य को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह मेरा पसंदीदा सीन है और बच्चों को यह बहुत पसंद आया है. इस यूनिवर्स की खूबसूरती ही यही है कि किरदार एक-दूसरे से जुड़ते हैं और कहानी स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ती है.”

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office: पास या फेल? ऋषभ शेट्टी की फिल्म के 33 दिन पूरे, जानें अब तक की कुल कमाई रिपोर्ट