Thamma Box Office Collection Day 1: हिट या फुस्स? ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई करेगी आयुष्मान- रश्मिका की फिल्म?
Thamma Box Office Collection Day 1: इस दिवाली पर थामा रिलीज हुई, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना नजर आ रहे हैं. फिल्म ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई कर सकती है, इसकी जानकारी सामने आ गई है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Thamma Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की लेटेस्ट रिलीज थामा आज थिएटर्स में आ गई है. आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित फिल्म की टक्कर एक दीवाने की दीवानियत से हुई. थामा के सामने कांतारा चैप्टर 1 है, जिसकी पकड़ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर है. मूवी को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि ओपनिंग डे पर मूवी कितने करोड़ की कमाई कर सकती है.
पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करेगी थामा?
थामा से दो साल बाद बड़े पर्दे पर आयुष्मान खुराना वापसी कर रहे हैं. पिछली बार वह ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे के साथ नजर आए थे. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.13 करोड़ रुपये कर ली है. हालांकि ये अर्ली आंकड़े है और शाम तक फाइनल नंबर्स आएंगे. जबकि हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 18-20 करोड़ की कमाई कर सकती है.
फिल्म में दिखी अनीत पड्डा की झलक?
थामा का पोस्ट- क्रेडिट सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद से इसमें अनीत पड्डा की कास्टिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई. दरअसल, फिल्म के एक सीन में एक मिस्ट्री वुमन दिखी थी, जिसने व्हाइट लहंगा पहना था और जंगल में हवा में उड़ रही थी. 24 दिसबंर 2026 को आधिकारिक तौर पर रिलीज होने की घोषणा की गई है. इस फिल्म में एक्ट्रेस शक्ति शालिनी के किरदार में दिखेंगी.
थामा के बारे में जानें
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की थामा पांचवीं किस्त है, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में है. फिल्म में वरुण धवन ने कैमियो रोल प्ले किया है और नोरा फतेही का डांस नंबर खूब चर्चा में है. थामा से पहले मैडॉक ने ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ लाया था. तीनों फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिएक्शन मिला था.
यह भी पढ़ें– Thamma Movie Review: मैडॉक हॉररवर्स की सबसे बड़ी पेशकश, आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने जमाया रंग
