Thama: स्त्री 2 और मुंज्या के बाद ‘थामा’ के फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, इस दिन रिलीज होगा इस वैंपायर कॉमेडी का टीजर
Thama: स्त्री 2, भेड़िया और मुंज्या के बाद मैडॉक फिल्म्स एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' लाने को तैयार है. हाल ही में इस नई डरावनी फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया है, जो दर्शकों के रोमांच को और बढ़ा दिया है. साथ ही इसके टीजर का भी ऐलान हो गया है.
Thama: बॉलीवुड में हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाने के लिए मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर तैयार है. स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद अब मेकर्स अपनी अगली बड़ी पेशकश ‘थामा’ लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 2025 की दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेकर्स ने इसका पहला वीडियो जारी किया है, जिसने दर्शकों में रोमांच और बढ़ा दिया है.
वीडियो ने बढ़ाई उत्सुकता
स्वतंत्रता दिवस पर आए ‘थामा’ के इस वीडियो में बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज सुनाई देती है. वह वीडियो में कहते हैं कि अब तक लोगों ने स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी कहानियां देखी हैं, लेकिन इनके बीच सबसे खतरनाक और सबसे शक्तिशाली किरदार अब सामने आने वाला है, जिसका नाम है थामा. इस डायलॉग ने दर्शकों की जिज्ञासा और भी ज्यादा बढ़ा दी है. साथ ही मेकर्स ने थामा के टीजर रिलीज से भी पर्दा उठा दिया है और यह 19 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा. इसका टीजर सिनेमाघरों में फिल्म वॉर 2 से पहले दिखाया जाएगा.
स्टारकास्ट पर टिकी निगाहें
थामा को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं और निर्देशन की जिम्मेदारी आदित्य सर्पोतदार ने संभाली है. फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इतना बड़ा स्टारकास्ट पहले ही इस फिल्म को खास बना देता है. बता दें, थामा एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी, लेकिन इसके साथ-साथ इसमें रोमांस का भी तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी एक अधूरी लव स्टोरी के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो हॉरर और कॉमेडी दोनों फ्लेवर के साथ पेश होगी.
कहानी में क्या होगा नया?
मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म स्त्री यूनिवर्स की बाकी फिल्मों से काफी अलग होगी और दर्शकों को एक नया अनुभव देगी. इसके अलावा थामा को हिंदी सिनेमा की पहली वैम्पायर बेस्ड कॉमेडी बताया जा रहा है. अब तक स्त्री, भेड़िया और मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि थामा भी एक बड़ी हिट साबित होगी. दिवाली का मौका हमेशा से बॉलीवुड फिल्मों के लिए खास माना जाता है और इस बार थामा अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और दमदार स्टारकास्ट के दम पर दर्शकों का दिल जीतने को पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें: The Ba*ds of Bollywood: आर्यन खान के डेब्यू सीरीज का फर्स्ट लुक जारी, प्यार के साथ बॉलीवुड पर करेंगे वार
