Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 1: धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बच गए. फिल्म 28 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. मूवी के ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था और ये अब इसे बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार दर्शक कर रहे. मूवी ‘रांझणा’ यूनिवर्स की बताई जा रही है और इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं फिल्म पहले दिन कैसा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर करेगी.
‘तेरे इश्क में’ पहले दिन कितने करोड़ की ओपनिंग करेगी?
ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने अपने एक्स पर ‘तेरे इश्क में’ के फर्स्ट डे ओपनिंग को लेकर लिखा, फिल्म अकेले हिंदी भाषा में 12 करोड़ से 15 करोड़ के बीच ओपनिंग कर सकती है. जबकि सभी भाषाओं में फिल्म 17- 20 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. वीकेंड पर फिल्म पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से 50-60 करोड़ हिंदी वर्जन में कमा लेगी. उन्होंने लिखा, धनुष- कृति सेनन स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लाइंग स्टार्स के लिए पूरी तरह तैयार है. तेरे इश्क में के पूरे भारत में बड़ी सफलता बनने का पूरा चांस है.
तरण आदर्श बोले- डबल-डिजिट स्टार्ट आसानी से मिल सकता है
ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपने एक्स पर लिखा, ‘तेरे इश्क में‘ डबल डिजिट में शुरुआत करने को तैयार-2025 लव स्टोरीज और हिट म्यूजिक के नाम है… 2025 में अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की गिनती की जा सकती है. उन्होंने आगे लिखा, सैयारा और एक दीवाने की दीवानियत के बाद ये हफ्ता तेरे इश्क से एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. एडवांस बुकिंग अब तक बहुत अच्छी रही है और जैसा कि दिख रहा है, डबल-डिजिट स्टार्ट आसानी से मिल सकता है. बहुत कुछ ऑडियंस के फीडबैक और स्पॉट बुकिंग पर निर्भर करेगा, अगर रिपोर्ट बहुत अच्छी रही तो नंबर और भी बढ़ सकते हैं.
एडवांस बुकिंग में अब तक कितनी हुई कमाई?
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, एडवांस बुकिंग में भी ‘तेरे इश्क में’ ने ब्लॉट सीट्स को मिलाकर करीब 5.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि आंकड़े अभी और बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें: Naagin 7 Promo: नागिन फिर मचाने आ रही तहलका, सामने आया करण कुंद्रा–ईशा सिंह का दमदार अवतार, जानें किस दिन से देख पाएंगे शो
