Tere Ishk Mein Advance Booking: एडवांस बुकिंग में धनुष-कृति की रोमांटिक-ड्रामा की धमाकेदार शुरुआत, रिलीज से पहले ही हुई करोड़ों की कमाई, जानें रिपोर्ट

Tere Ishk Mein Advance Booking: धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’* ने एडवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है और डबल-डिजिट ओपनिंग की ओर तेजी से बढ़ रही है. आइए, इसकी पूरी रिपोर्ट जानते हैं.

By Sheetal Choubey | November 25, 2025 3:21 PM

Tere Ishk Mein Advance Booking: ‘तेरे इश्क में’ की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रफ्तार पकड़ चुकी है, जिससे यह साफ हो गया है कि धनुष और कृति सेनन की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करने के लिए तैयार है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने जा रही है और हिंदी, तमिल समेत तेलुगु भाषाओं में दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.

सोमवार, 24 नवंबर से एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से ही फिल्म ने टिकट बिक्री के मामले में इस साल की कई बड़ी बॉलीवुड रिलीज को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में आइए इसकी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर डिटेल से एक नजर डालते हैं.

‘तेरे इश्क में’ एडवांस बुकिंग कलेक्शन डे 1

Sacnilk report

Sacnilk के मुताबिक, मंगलवार दोपहर 3 बजे तक करीब 4004 शोज के लिए 22203 टिकट बेचे जा चुके थे, जिससे पहले दिन का लगभग ग्रॉस कलेक्शन लगभग 58.58 लाख रुपये पहुंच गया. वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ 1.87 करोड़ की कमाई हो चुकी है, जो कि शानदार शुरुआत साबित करती है.

मालूम हो कि फिल्म की रिलीज में अभी तीन दिन बाकी हैं और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह प्री-सेल्स आंकड़े किसी भी रोमांटिक ड्रामा के लिए इस साल के सबसे मजबूत साबित हो सकते हैं. फिल्म को पहले हफ्ते में किसी बड़ी रिलीज से मुकाबला नहीं करना पड़ेगा, जिसकी वजह से इसके ओपनिंग कलेक्शन को और बढ़त मिल सकती है.

कबीर सिंह और एनिमल से तुलना पर डायरेक्टर आनंद एल राय

फिल्म की तुलना कबीर सिंह और एनिमल जैसी फिल्मों से किए जाने पर निर्देशक आनंद एल राय ने कहा, “ये फिल्में एक जैसी नहीं हैं. किरदारों के भीतर मौजूद गुस्सा कहानी के हिस्से हैं, पूरी कहानी नहीं.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें रांझणा में धनुष का किरदार कभी स्टॉकर जैसा नहीं लगा और यह पूरी तरह बनारस के एक लड़के के नजरिए का किरदार था. निर्देशक के अनुसार, कहानियों को मनोरंजन के तौर पर देखा जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Bobby Deol On Dharmendra Death: जब पिता धर्मेंद्र को ऑन-स्क्रीन मरते हुए देखकर टूट गए थे बेटे बॉबी देओल, कहा था- यह सीन मेरे लिए बहुत भारी था