तारा सुतारिया और AP Dhillon को करीब देख अनकंफर्टेबल हुए वीर पहाड़िया, वीडियो वायरल
Tara Sutaria-AP Dhillon Stage Moment: मुंबई कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया के AP Dhillon के करीब स्टेज मोमेंट के दौरान वीर पहाड़िया असहज नजर आए. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जहां फैंस वीर की प्रतिक्रिया और कपल के पब्लिक इंटरैक्शन पर अपनी राय दे रहे हैं.
Tara Sutaria-AP Dhillon Stage Moment: मुंबई में सिंगर एपी ढिल्लों के हालिया कॉन्सर्ट के बाद एक बार फिर अभिनेता वीर पहाड़िया और अभिनेत्री तारा सुतारिया चर्चा में आ गए हैं. इस बार वजह बना कॉन्सर्ट का एक वायरल वीडियो, जिसमें ऑन-स्टेज हुए एक खास पल को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कॉन्सर्ट में क्या हुआ?
शुक्रवार रात मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में वीर पहाड़िया अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया के साथ पहुंचे थे. कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों ने तारा को मंच पर बुलाया, जबकि वीर दर्शकों के बीच मौजूद रहे. ब्लैक ड्रेस में नजर आईं तारा मंच पर एपी ढिल्लों के साथ दिखीं. इस दौरान सिंगर ने तारा को गले लगाया और गाल पर किस किया, जिसके बाद दोनों म्यूजिक पर डांस करते नजर आए. परफॉर्मेंस के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब तारा ने एपी ढिल्लों के कंधों पर हाथ रखे.
पहले भी दिख चुकी हैं साथ
यह पहला मौका नहीं था जब तारा एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में नजर आई हों. इससे पहले वह उनके पुणे शो में भी शामिल हो चुकी हैं. इसके अलावा तारा और एपी ढिल्लों म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ में भी साथ काम कर चुके हैं, जिससे दोनों की दोस्ती पहले से ही चर्चा में रही है.
वीर की प्रतिक्रिया पर टिकी निगाहें
वायरल वीडियो में वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया. वह गानों के साथ लिप-सिंक करते नजर आए, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि वह असहज दिख रहे थे. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि वीर और तारा दोनों ही उस पल में अनकम्फर्टेबल नजर आए. कुछ ने एपी ढिल्लों से मंच पर सीमाएं बनाए रखने की बात कही, तो कुछ ने इसे सामान्य कॉन्सर्ट मोमेंट बताया.
वीर-तारा का रिश्ता
तारा सुतारिया ने अगस्त में वीर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया था. इसके बाद से दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं और त्योहारों के दौरान भी उन्होंने कई तस्वीरें साझा की हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Salman Khan Net Worth: भाईजान का करोड़ों का एम्पायर, सलमान खान की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
