Tannishtha Chatterjee: स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से लड़ रही तनिष्ठा चटर्जी, तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- ‘ये पोस्ट दर्द के बारे में नहीं, प्यार के बारे में है’
Tannishtha Chatterjee: एक्ट्रेस तनीष्ठा चटर्जी इन दिनों स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए बीते 8 महीनों की कहानी सबसे के साथ साझा की है. साथ ही उन्होंने सभी फैंस और दोस्तों को प्यार और दुआएं भेजी है.
Tannishtha Chatterjee: बॉलीवुड और इंटरनेशनल फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस तनीष्ठा चटर्जी इन दिनों जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा कर बताया कि उन्हें स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर है. यह खबर सुनकर उनके चाहने वाले हैरान रह गए, लेकिन इसके बावजूद तनीष्ठा ने सभी को हिम्मत और सकारात्मक सोच से भरने वाला संदेश दिया.
8 महीने से लड़ रही जंग
तनीष्ठा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में वह सोफे एक प्यारी मुस्कान के साथ बैठी हुई दिखाई दी. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आई, जिनमें लारा दत्ता, शबाना आजमी, विद्या बालन, दिव्या दत्ता, तन्वी आजमी और कोंकणा सेन शर्मा जैसी एक्ट्रेसेज शामिल थी. अपने पोस्ट में तनीष्ठा ने अपने जीवन के पिछले 8 महीनों के बारे में बताते हुए लिखा कि यह समय उनके लिए बेहद कठिन रहा. पिता को कैंसर के कारण खोना ही गहरी चोट थी, लेकिन इसी बीच खुद को कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त होना, उनके लिए और भी बड़ा झटका था.
दोस्त और परिवार ने दिया साथ
उन्होंने लिखा, “ये पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है, बल्कि प्यार और ताकत के बारे में है.” उन्होंने बताया कि उनकी 70 साल की मां और 9 साल की छोटी बेटी पूरी तरह उन पर निर्भर हैं. ऐसे में बीमारी ने उनकी जिम्मेदारियों को और भारी बना दिया. हालांकि सबसे मुश्किल हालात में भी उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार का बेमिसाल प्यार पाया है. उनके करीबी लोग हर पल उनके साथ खड़े रहे और उन्हें कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया. यही वजह है कि कठिन दिनों में भी उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रही.
दोस्तों को किया धन्यवाद
आज जब दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीनों की ओर तेजी से बढ़ रही है, तब असली इंसानियत और सच्ची भावनाएं ही उन्हें जीने की ताकत दे रही हैं. उनके दोस्तों की मौजूदगी, संदेश और देखभाल ने उन्हें फिर से जिंदगी से जोड़ दिया है. पोस्ट के अंत में तनीष्ठा ने लिखा कि उनकी सहेलियों ने उन्हें बहुत प्यार, गहरी हमदर्दी और अटूट शक्ति दी है. उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, “तुम जानती हो कि मैं किसकी बात कर रही हूं और मैं हमेशा तुम्हारी आभारी रहूंगी.”
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone और रणवीर सिंह की बेटी दुआ का चेहरा सामने आने पर फैंस का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
