Tabassum Last Post: तबस्सुम का आखिरी Instagram पोस्ट हो रहा वायरल, इस एक्ट्रेस के दर्द को किया था बयां

अभिनेत्री और टॉक शो होस्ट तबस्सुम अक्सर फिल्मों से जुड़े किस्से अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया करती थी. उनके निधन के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्ट्रेस के दर्द को बयां करती दिखी थी.

By Divya Keshri | November 20, 2022 8:13 AM

Tabassum Last Post: दिग्गज अभिनेत्री तबस्सुम गोविल अब हमारे बीच नहीं हैं. एक्ट्रेस को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी मौत पर बॉलीवुड काफी दुखी है. सेलेब्स से लेकर उनके चाहने वाले उनके नाम सोशल मीडिया पर खास मैसेज लिख रहे है. साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे है. इस बीच एक्ट्रेस का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्ट्रेस रेहाना खान के बारे में बताती दिखी.

तबस्सुम का आखिरी पोस्ट

अभिनेत्री और टॉक शो होस्ट तबस्सुम अक्सर फिल्मों से जुड़े किस्से अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया करती थी. फिल्मों के छोटे-छोटे क्लिप शेयर कर एक्ट्रेस दिलचस्प कहानी सुनाती थी. इस बीच उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें वो रेहाना खान उर्फ संजना के बारें मे बताती दिखी. एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि इंडस्ट्री उनकी मदद करने में नाकाम रही जो कैंसर से पीड़ित थी और मांग रही थी.


‘तबस्सुम टॉकीज’ शो

तबस्सुम एक जानी-पहचानी एक्ट्रेस थी. एक्ट्रेस एक आलीशान जिंदगी जीती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा एक्ट्रेस का एक यूट्यूब चैनल था, जिसका नाम ‘तबस्सुम टॉकीज’ था. रिपोर्ट्स की मानें तो इससे भी अच्छी कमाई होती थी. इसे चैनल को उन्होंने अपने बेटे होशांग के साथ मिलकर शुरू किया था.

Also Read: Tabassum Last Post: तबस्सुम का आखिरी Instagram पोस्ट हो रहा वायरल, इस एक्ट्रेस के दर्द को किया था बयां
तबस्सुम के बेटे होशांग ने कही ये बात

अभिनेत्री तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कुछ दिन पहले उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पेट की समस्याओं (गेस्ट्रो) से पीड़ित थी और हम वहां जांच के लिए गए थे. उन्हें रात 8.40 बजे और रात 8.42 बजे दो बार दिल का दौरा पड़ा. उनका शुक्रवार की रात निधन हो गया. सोमवार को उनकी याद में परिवार वालों ने एक प्रार्थना सभा रखा है.

एक्ट्रेस ने इन फिल्मों में किया था काम

तबस्सुम ने अपने करियर की शुरुआत नरगिस से एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्हें दूरदर्शन के कार्यक्रम फूल खिले हैं गुलशन गुलशन की वजह से काफी लोकप्रियता मिली. एक्ट्रेस ने सरगम, ‘संग्राम’, ‘दीदार’, बैजू बावरा जैसी फिल्मों में काम किया था.

Next Article

Exit mobile version