Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी ने पटना में लगाए ठुमके, स्टेज पर छाईं मुनमुन दत्ता , VIDEO

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता का लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपना बर्थडे पटना में मनाया. वीडियो में वह स्टेज पर डांस करती दिखी.

By Divya Keshri | September 30, 2025 8:05 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपना 38वां जन्मदिन पटना में मनाया. वीडियो में वह काफी खूबसूरत लग रही है और उन्होंने क्रीम कलर का शरारा सेट पहना है. उनके बाल खुले हुए है और वह इस ड्रेस में बहुत ग्लो कर रही है. वीडियो में एक्ट्रेस पटना वासियों के साथ झूमती दिख रही है. मुनमुन स्टेज पर डांस करती दिखी. उनके सामने दर्शकों की भीड़ लगी है.

मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, पटना में काम करते हुए जन्मदिन. शहर में मेरा यह पहला अनुभव है और मुझे मिले उत्साह और प्यार से मैं अभिभूत हूं. आभारी हूं. उनके वीडियो पर मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सपनों की परी. एक यूजर ने लिखा, वॉव पटना. एक यूजर ने लिखा, पटना में आपका स्वागत है. एक यूजर ने लिखा, आप चमक रही है. एक यूजर ने लिखा, आपने पटना के लोगों का दिल लूट लिया.

यह भी पढ़ें- Nishaanchi Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ‘निशानची’, कमाई के आंकड़े सुनकर लगेगा झटका