Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: वरुण धवन-जान्हवी कपूर की फिल्म 19वें दिन 100 करोड़ क्लब के करीब, तोड़े परम सुंदरी-बागी 4 जैसे रिकॉर्ड

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' वर्ल्डवाइड ₹100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. जानिए 19वें दिन तक का पूरा बॉक्स ऑफिस अपडेट और किन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड.

By Sheetal Choubey | October 22, 2025 9:20 AM

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस पर सुस्त होने के बावजूद रिकॉर्ड बना रही है. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. शुरुआत में ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद, 21 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ जैसी फिल्मों ने इस फिल्म के लिए भारतीय बाजार में टिक पना मुश्किल बना दिया है. ऐसे में अब वर्ल्डवाइड रिपोर्ट कार्ड और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं.

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन भारत में महज ₹0.8 करोड़ की कमाई की, जिससे कुल इंडियन नेट कलेक्शन ₹59.3 करोड़ पर पहुंच गया. जबकि, इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹93.50 करोड़ तक पहुंच गया है. अब फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है.

हालांकि, वर्ल्डवाइड कमाई में फिल्म ने परम सुंदरी- 84.29, मेट्रो इन दिनों- 69.68 करोड़ और बागी 4- 77.67 करोड़ के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को पछाड़ चुकी है.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी डे-वाइज कमाई

दिनभारत नेट कमाई (करोड़)
Day 19.25
Day 25.50
Day 37.50
Day 47.75
Day 53.25
Day 63.25
Day 72.35
Day 82.25
Day 92.25
Day 103.50
Day 113.50
Day 121.25
Day 131.50
Day 141
Day 15
Day 161
Day 171. 15
Day 181.25 
Day 190.80

यह भी पढ़ें: Thamma Box Office Records: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका, तोड़े अजय देवगन-सनी देओल समेत कई सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड