Sunny Deol Vs Bobby Deol Net Worth: बॉबी देओल या सनी, दोनों भाईयों में किसके पास है सबसे ज्यादा संपत्ति? देखें नेटवर्थ

Sunny Deol Vs Bobby Deol Net Worth: बॉलीवुड के लेजेंड अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं. सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच आइए उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल की संपत्ति पर एक नजर डालते है.

By Shreya Sharma | November 11, 2025 1:45 PM

Sunny Deol Vs Bobby Deol Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती है. सांस नहीं ले पाने की वजह से उन्हें भर्ती कराया गया है. हालांकि इस बीच उनके निधन की खबर खूब सुर्खियां बटोर रही थी, लेकिन उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी हालत अभी स्थिर है और वह ठीक है. धर्मेंद्र को देखने के लिए कई दिग्गज कलाकार अस्पताल पहुंचे थे. साथ ही उनका बड़ा परिवार भी इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा है. इसी बीच आइए जानते है कि सनी देओल और बॉबी देओल में किसके पास सबसे ज्याद संपत्ति है.

सनी देओल की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल की नेट वर्थ करीब 130 करोड़ रुपये है. एक्टर सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि राजनीति और प्रोडक्शन से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. सनी देओल के पास मुंबई के पॉश इलाके विले पार्ले में 6 करोड़ रुपये का शानदार बंगला है. इसके अलावा वे अपने परिवार के साथ जुहू में रहते हैं और उनके पास मालाबार हिल्स में करीब 2 करोड़ रुपये की एक और प्रॉपर्टी है. कारों की बात करें तो सनी देओल के पास ऑडी A8L, रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज SL500, लैंड रोवर डिफेंडर 110 और पोर्श 911 GT3 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. इसके अलावा, उनके पास पंजाब में पैतृक जमीन और इंग्लैंड में भी प्रॉपर्टी है.

बॉबी देओल की नेटवर्थ

बात करें बॉबी देओल की, तो उनकी कुल संपत्ति लगभग 66.7 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. बॉबी देओल एक फिल्म के लिए 4 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. बॉबी देओल सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी कमाई करते हैं. वह एक ब्रांड डील के लिए करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. बॉबी देओल मुंबई के विले पार्ले में एक खूबसूरत बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है. अगर बात करें उनके कार कलेक्शन की, तो उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट (1.84 करोड़ रुपये), लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 (44.41 लाख रुपये), रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज S-क्लास (W221) और पोर्श केयेन जैसी शानदार गाड़ियां हैं.

ये भी पढ़ें: Hema Malini Vs Sunny Deol Net Worth: हेमा मालिनी या सनी देओल, अमीरी में कौन है सबसे आगे? संपत्ति देख खुली रह जाएंगी आंखें

ये भी पढ़ें: Dharmendra से मिलने पहुंचे अभय और ईशा देओल, अस्पताल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, देखें VIDEO