Gadar: क्या आपको याद है सनी देओल का हैडपंप उखाड़ने वाला सीन? जानें किस शहर और किस जगह पर हुआ था शूट

गदर का सबसे आइकॉनिक सीन जहां अमरीश पुरी के साथ आमने-सामने होने के दौरान सनी देओल गुस्से में एक हैंडपंप उखाड़ देते हैं. ये सीन आपको तो याद ही होगा. लेकिन क्या आप जानते है ये किस जगह पर फिल्माया गया था.

By Divya Keshri | June 13, 2023 11:25 AM

Gadar: निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म गदर एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. गदर 2001 में आई थी और मूवी का हर डायलॉग, एक्शन सीन दर्शकों को आज भी याद है. आपको वो आइकॉनिक सीक्वेंस याद होगा, जिसमें सनी देओल ने हैंडपंप उखाड़ा था. इस सीन की चर्चा आज भी होती है. लेकिन आपको पता है ये सीन कहां पर शूट हुआ था.

गदर का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन

गदर का सबसे आइकॉनिक सीन जहां अमरीश पुरी के साथ आमने-सामने होने के दौरान सनी देओल गुस्से में एक हैंडपंप उखाड़ देते हैं. ये सीन लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था. इस बारे में खुद अमीषा पटेल ने बताया था, जिन्होंने फिल्म में सकीना का किरदार निभाया था. इसके अलावा यहां कई दूसरे सीन भी फिल्माए गए थे. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, ‘गदर (लखनऊ) की सबसे आइकॉनिक लोकेशन…और कोई नहीं बल्कि मशहूर आइकॉनिक पंप सीन…हिंदुस्तान जिंदाबाद.


गदर के आइकॉनिक सीन के बारे में अमीषा पटेल ने कही ये बात

वीडियो में अमीषा बताती हैं कि ‘गदर का आइकॉनिक सीन यहां शूट किया गया था. वह जगह मेरे पीछे है. यहां घास नहीं थी. उस समय यहां कोई बगीचा नहीं था. यही सब कुछ नहीं था. केवल सीढ़ियां थीं. अमीषा थोड़ा आगे जाकर कहती हैं, ”जो पंप उखड़ा था, वह यहीं था. फिर हम सब सीढ़ियों की ओर भागे. हिंदुस्तान जिंदाबाद, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा, का सीन यहां हुआ था. बता दें कि आज एक बार फिर से गदर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Also Read: Gadar 2 Cast Fees: तारा सिंह बनने के लिए सनी देओल ने लिए इतने करोड़, अमीषा पटेल के हाथ लगी इतनी रकम
गदर की कहानी

हालांकि गदर फिल्म में ये दिखाया गया है कि सकीना और तारा सिंह एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जीते है. दोनों अशरफ अली के साथ पाकिस्तान जाते हैं और बाद में जब सकीना के परिवार वाले उसे आने नहीं देते, तो तारा सिंह पाकिस्तान जाते हैं और सभी दुश्मनों का सामना कर अपने प्यार पर जीत पाते हैं. फिल्म के गाने से लेकर हैंडपंप उखाड़ने तक वाले सीन्स आज भी रौंगटे खड़े कर देता है.

Next Article

Exit mobile version