Sunil Shetty: स्मृति मंधाना की अफवाहों के बीच जेमिमा का बड़ा कदम, सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर की तारीफ

Sunil Shetty: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर चल रही अफवाहों के बीच जेमिमा रोड्रिग्स ने WBBL छोड़कर स्मृति के साथ रहने का फैसला किया. सुनील शेट्टी ने इस कदम की सराहना करते हुए इसे सच्ची दोस्ती और टीम स्पिरिट का उदाहरण बताया.

Sunil Shetty: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया चर्चाओं में हैं. कई पोर्टल्स पर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उनकी शादी संगीतकार पलाश मुच्छल से संभवतः टल गई है या रद्द हो गई है. हालांकि इस पर न तो स्मृति और न ही पलाश की ओर से कोई बयान आया है.

इसी बीच, मंधाना की करीबी दोस्त और क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने उनके साथ रहने के लिए WBBL से हटने का फैसला लिया. उनके इस कदम ने खेल जगत के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी चर्चा बटोरी है.

सुनील शेट्टी ने दी भावनात्मक प्रतिक्रिया

शुक्रवार को अभिनेता सुनील शेट्टी ने X पर एक अखबार की कटिंग शेयर की, जिसकी हेडलाइन थी- “Jemimah opts out of WBBL to be by Mandhana’s side.”

इस पोस्ट के साथ सुनील ने लिखा: “सुबह सबसे पहले यह लेख देखा और दिल खुश हो गया. जेमिमा ने बिना किसी बड़े बयान के चुपचाप स्मृति के साथ रहने का फैसला किया. यही असली टीममेट्स करते हैं- साधारण, सीधा, सच्चा साथ.”

क्या है ‘स्मृति- पलाश विवाद’?

स्मृति मंधाना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा लो-प्रोफाइल रहती हैं. लेकिन हाल के दिनों में उनकी शादी को लेकर अफवाहें तेज हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि स्मृति और पलाश की शादी टल गई है. हालांकि इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

ऐसे माहौल में जेमिमा का स्मृति के साथ खड़े रहना, क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक दोस्त के तौर पर एक मजबूत भावनात्मक समर्थन का संदेश देता है.

यह भी पढ़ें: Smriti-Palash Wedding: जल्द होगी स्मृति-पलाश की शादी, अफवाहों के बीच पलाश की मां ने तोड़ी चुप्पी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >