Son Of Sardaar 2 Box Office: डिजास्टर हुई अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, कलेक्शन है बेहद निराशाजनक
Son Of Sardaar 2 Box Office: बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हालांकि उनका हाल ही में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. फिल्म भारत में 50 करोड़ का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाई. आइये जानते हैं 28 दिनों में इसने कितनी कमाई की.
Son Of Sardaar 2 Box Office: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन स्टारर सन ऑफ सरदार 2, 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर दर्शकों को उम्मीद थी, हालांकि जब ये आई तक इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. बॉक्स ऑफिस पर भी इसका सीधा असर देखने को मिला. 28 दिनों की कमाई में कॉमेडी ड्रामा 50 करोड़ का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाई. आइये जानते हैं इसने अब तक कितना बिजनेस किया है.
सन ऑफ सरदार 2 ने 28 दिनों में की बेहद निराशाजनक कमाई
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 ने बीते 28 दिनों में 0.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 46.94 करोड़ हो गया. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने अब तक 65.89 करोड़ कमाए है. यह 100 करोड़ के क्लब में भी नहीं पहुंच सकी, ना ही कोई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ पाई. विकिपीडिया के मुताबिक मूवी को 150 करोड़ के बजट में बनाया गया है. sacnilk के अनुसार ही फिल्म डिजास्टर हुई.
सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- Son Of Sardaar 2 Box Office Collection (India Net)- 46.94 करोड़
- Son Of Sardaar 2 India Gross Collection- 56.14 करोड़
- Son Of Sardaar 2 Overseas Collection- 9.75 करोड़
- Son Of Sardaar 2 Worldwide Collection- 65.89 करोड़
- Son Of Sardaar 2 Verdict- डिजास्टर
सन ऑफ सरदार 2 के बारे में
विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित फिल्म सन ऑफ सरदार 2, 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को उस समय तृप्ति डिमरी की धड़क 2 और अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर सैयारा से जबरदस्त टक्कर मिली. कॉमेडी ड्रामा में अजय देवगन जस्सी सिंह रंधावा के रूप में वापसी कर रहे हैं. इस बार, जस्सी अपनी अलग हुई पत्नी से सुलह करने की कोशिश में स्कॉटलैंड की यात्रा पर निकलता है. हालांकि यहां उसके साथ कुछ कुछ ड्रामा हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एक मिनट नहीं होंगे बोर, रिलीज हुई ये धांसू वेब सीरीज और फिल्में
