profilePicture

Son of Sardaar 2: अजय देवगन ने संजय दत्त की जगह रवि किशन को कास्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह बिहार से…

Son of Sardaar 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर 1 अगस्त को रिलीज होगी. सैयारा की कमाई के बाद मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. अब संजय दत्त की जगह फिल्म में रवि किशन को क्यों कास्ट किया गया, इसपर से पर्दा उठा है.

By Ashish Lata | July 22, 2025 6:13 PM
an image

Son of Sardaar 2: अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह और दीपक डोबरियाल स्टारर सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म जो पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, अब 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में मूवी के स्टारकास्ट द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए. बातचीत के दौरान, रवि किशन ने बताया कि सन ऑफ सरदार फ्रैंचाइजी की दूसरी किस्त में संजय दत्त की जगह लेने पर उन्हें कैसा लगा.

रवि किशन ने फिल्म को लेकर क्या कहा

रवि किशन ने सन ऑफ सरदार 2 में शामिल होने पर बात करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई. अजय देवगन ने आगे कहा, “रवि अपने ‘लापता लेडीज’ के किरदार में पूरी तरह डूब गए हैं. जब वह ‘सन ऑफ सरदार 2’ के सेट पर आए, तो वह कॉमेडी भी बहुत गंभीरता से कर रहे थे, फिर मैंने उनसे थोड़ा खुलकर बात करने को कहा. उन्हें खुलकर बात करने में आधा दिन लग गया.”

अजय देवगन की ओर से कास्ट किए जाने पर क्या बोले रवि किशन

रवि किशन ने एक अभिनेता के रूप में अजय देवगन की तारीफ की और बताया कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ के क्लाइमेक्स के दौरान अजय ने सुनिश्चित किया कि सबका ध्यान उन पर ही रहे. उन्होंने कहा, “इन 34 सालों में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. एक दिन अजय देवगन ने मुझे फोन किया और बताया कि संजय दत्त “सन ऑफ सरदार 2″ में काम करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से उनका वीजा रिजेक्ट हो गया. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ये फिल्म करूंगा. मैं बहुत खुश हुआ, क्योंकि संजय दत्त एक कल्ट एक्टर हैं, उनके रोल में आना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. यह अविश्वसनीय था कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा रोल ऑफर किया.”

अजय देवगन ने रवि किशन को क्यों किया कास्ट

कपिल शर्मा ने सिंघम एक्टर से मजाक में पूछा कि रवि सर को कैसे कास्ट किया, क्योंकि वह यूपी से आते हैं. इसपर अजय देवगन ने कहा, ”हमने रवि का कैरेक्टर उनकी हिसाब से ही रखा है. इनके पिताजी की तीन पत्नियां है, जो बिहार, पंजाब और लंदन की हैं. ऐसे में रवि बिहार वाले का बेटा है.” विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित और अजय देवगन और ज्योति देशपांडे की ओर से निर्मित “सन ऑफ सरदार 2” 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- War 2 और Coolie के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर श्रुति हासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बिजनेस ऐसे ही…

संबंधित खबर

Coolie: कमल हासन ने कुली की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, मोहनलाल- ममूटी ने रजनीकांत की तारीफ में कहा- सिनेमा में 50 शानदार साल

War 2 Review: क्लाइमैक्स में चमके ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, सलमान खान की टाइगर 3 से बेहतर

Coolie Box Office Collection Day 1: ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के लिए रजनीकांत तैयार, पहले दिन की कमाई जान लगेगा झटका

War 2 Box Office Collection Day 1: ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप, ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी वॉर 2, खतरे में पठान

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version