Sikandar Review: सिकंदर के ट्रेलर रिलीज होने से पहले फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया, बताया- सलमान का स्वैग और रश्मिका का ग्रेस…

Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की सिकंदर का रिव्यू सामने आया है. इस रिव्यू के अनुसार फिल्म किसी साउथ की फिल्म का रीमेक नहीं है. इसमें बताया गया कि फिल्म में भाईजान का स्वैग जबरदस्त है.

By Divya Keshri | March 22, 2025 9:13 AM

Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की सिकंदर के रिलीज में सिर्फ 8 दिन बच गए है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है और इसका ट्रेलर 23 मार्च को मेकर्स जारी करेंगे. फिल्म निर्माता एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी. एक्टर की ये दूसरी फिल्म है जो वीकेंड के आखिरी दिन रिलीज हो रही है. सिकंदर के पहले टाइगर 3 वीकेंड पर रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सिकंदर का पहला रिव्यू सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.

सिकंदर के ट्रेलर रिलीज से पहला आया फिल्म का पहला रिव्यू

सिकंदर के ट्रेलर रिलीज से पहले सलमान खान की फिल्म का रिव्यू सामने आ गया है. ऑलवेज बॉलीवुड नाम के एक पोर्टल ने अपने एक्स पर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, “क्विक सेंसर रिव्यू… सिकंदर धमाकेदार, इटेंस और पूरी तरह से रोमांच से भरा है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये 100% ओरिजिनल है और किसी साउथ फिल्म का रीमेक नहीं है. सलमान खान का स्वैग और रश्मिका मंदाना का ग्रेस. ”

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की इन 10 फिल्मों की कमाई-

  • भारत-42.30 करोड़
  • सुल्तान – 36.54 करोड़
  • एक था टाइगर – 32.93 करोड़
  • रेस 3- 29.17 करोड़
  • बजरंगी भाईजान – 27.25 करोड़
  • किक- 26.40 करोड़
  • बॉडीगार्ड- 21.60 करोड़
  • ट्यूबलाइट- 21.15 करोड़
  • किसी का भाई किसी की जान- 15.81 करोड़
  • दबंग- 14.50 करोड़

नौ साल बाद एआर मुरुगादॉस कर रहे बॉलीवुड में वापसी

एआर मुरुगादॉस ने फिल्म गजनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें आमिर खान और आसिन ने काम किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी और इसने साल 2008 में 100 करोड़ रुपये का क्लब बनाया था. इसके बाद मुरुगादॉस ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ अकीरा बनाया और अक्षय कुमार के साथ हॉलीडे बनाया था. नौ साल के बाद सिकंदर के जरिए मुरुगादॉस बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंSikandar First Review: क्या सरकार की रीमेक है ‘सिकंदर’? सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, बताया सीटी मार एंटरटेनर