Mirzapur The Film: बड़े पर्दे पर भौकाल मचाने आएंगे गुड्डू भईया, शुरू हुई ‘मिर्जापुर द फिल्म’ की शूटिंग, फैंस में मची हलचल

Mirzapur The Film: मिर्जापुर मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है और गुड्डू भइया का फर्स्ट लुक सामने आते ही फैंस का उत्साह बढ़ गया है. अली फजल ने प्रोमो वीडियो शेयर कर शूटिंग की झलक दिखाई है. मिर्जापुर की दुनिया अब बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है.

By Shreya Sharma | December 24, 2025 2:45 PM

Mirzapur The Film: मिर्जापुर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मिर्जापुर मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद अली फजल ने एक दमदार फर्स्ट लुक प्रोमो वीडियो के जरिए दी है. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और गुड्डू भईया का वही पुराना रौबदार अंदाज देखकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है.

गुड्डू भईया की आंखों में दिखा गुस्सा

मिर्जापुर एक ऐसी वेब सीरीज है जिसने भारतीय ओटीटी की दुनिया में अलग ही पहचान बनाई है. यह भारत की पहली ऐसी वेब सीरीज बन गई है, जिसे अब बड़े पर्दे पर लाया जा रहा है. फिल्म का ऐलान तो पहले हो चुका था, लेकिन अब शूटिंग शुरू होने और फर्स्ट लुक सामने आने से दर्शकों का इंतजार और भी मुश्किल हो गया है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में चल रही है. 

प्रोमो वीडियो में एक विशाल और भव्य सेट देखने को मिलता है. वीडियो में अली फजल गुड्डू भईया के लुक में आगे बढ़ते नजर आते हैं. कैमरा उन्हें पीछे से फॉलो करता है और कुछ ही पलों के लिए उनका चेहरा दिखता है. आंखों में गुस्सा, आत्मविश्वास और चेहरे पर खतरनाक एक्सप्रेशन लिए गुड्डू भईया का यह लुक देखने लायक है.

फिल्म को लेकर अली फजल ने क्या कहा?

एक्टर अली फजल ने गुड्डू भईया के किरदार को लेकर बताया कि इस किरदार में वापस आना हमेशा ही बहुत इंटेंस अनुभव होता है. गुड्डू भईयासिर्फ गुस्से और ताकत का नाम नहीं है, बल्कि उसकी खामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है. यही वजह है कि दर्शक इस किरदार से इतनी गहराई से जुड़ पाए हैं.अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अली फजल ने जैसलमेर और जोधपुर का जिक्र कर लिखा कि राजस्थान में शूटिंग करने से कहानी को एक अलग ही रंग और एहसास मिला है. उन्होंने वहां मिले प्यार और अपनापन के लिए सभी लोगों और होटलों का शुक्रिया अदा किया. अब दर्शकों को बेसब्री से आगे की झलक और रिलीज डेट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: 3 Idiots Sequel: राजू रस्तोगी उर्फ शर्मन जोशी ने सीक्वल के अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं चाहता हूं दूसरा पार्ट बने’