Sholay Re-Release: अभिषेक बच्चन का सपना पूरा, पहली बार थिएटर में देखेंगे शोले

Sholay Re-Release: अभिषेक बच्चन ने फैंस को चौंकाते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अब तक शोले बड़े पर्दे पर कभी नहीं देखी. 4K री-रिलीज “Sholay: The Final Cut” के साथ अब वह इस ऐतिहासिक फिल्म को थिएटर में पहली बार देखने के लिए उत्साहित हैं.

By Pushpanjali | December 12, 2025 1:37 PM

Sholay Re-Release: भारतीय सिनेमा की सबसे प्रिय फिल्मों में से एक शोले एक बार फिर थिएटरों में लौट रही है. इस बार इसे नए रूप में “Sholay: The Final Cut” नाम से रिलीज किया जा रहा है. फिल्म को 4K क्वालिटी में दोबारा तैयार किया गया है, जिससे दर्शक इसे पहले से ज्यादा साफ और शानदार अंदाज में देख सकेंगे.

अभिषेक बच्चन ने री-रिलीज पर जताई खुशी

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इस री-रिलीज को लेकर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जताई. उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ वाला एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने आज तक शोले को सिर्फ टीवी और VHS/DVD पर ही देखा है. बड़े पर्दे पर इसे देखने का उनका सपना अब पूरा होने जा रहा है, और यह उनके लिए बहुत खास पल है.

नई रिलीज में क्या हैं बदलाव?

नई रिलीज में फिल्म में दो पुराने हटाए गए दृश्य और मूल क्लाइमैक्स को भी वापस शामिल किया गया है. सेंसर बोर्ड ने 24 नवंबर 2025 को फिल्म को बिना किसी कट के “U” सर्टिफिकेट दिया है. इसका नया रनटाइम 209.05 मिनट है, जो लगभग 3 घंटे 29 मिनट 5 सेकंड होता है. पहले यह फिल्म 190 मिनट की थी.

4K में री रिलीज होगी शोले

तकनीकी रूप से भी फिल्म को बेहतर बनाया गया है. 4K में बहाली के साथ फिल्म का मूल 70mm वाला 2.2:1 आस्पेक्ट रेशियो रखा गया है. पुरानी ऑडियो फाइलों से साउंड को भी फिर से साफ और मजबूत किया गया है, ताकि दर्शकों को थिएटर में बेहतरीन अनुभव मिल सके.