Shefali Jariwala की अचानक मौत के पीछे पति पराग त्यागी का हाथ? करीबी दोस्त बोलीं- वो अकेला रहना चाहते…

Shefali Jariwala की मौत के बाद पति पराग से पूछताछ हुई, जिसका खुलासा करीबी दोस्त पूजा घई ने करते हुए कहा, 'डर लग रहा था, पर शुक्र है रिपोर्ट क्लियर है.'

By Sheetal Choubey | July 1, 2025 4:40 PM

Shefali Jariwala: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. 42 साल की उम्र में उनका यूं दुनिया छोड़ जाना हर किसी के लिए एक सदमे जैसा रहा. शुरुआत में उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई, लेकिन फिर पुलिस और फोरेंसिक टीम की ऐक्टिविटी से यह मामला कुछ संदिग्ध नजर आने लगा. इसके बाद मुंबई पुलिस ने पराग त्यागी से भी पूछताछ की. हालांकि, कुछ गड़बड़ न होने ी वजह से वह इस मामले से बाहर हो गए. अब इसपर एक्ट्रेस की करीबी दोस्त ने खुलकर बात की है.

पति पराग त्यागी से हुई पूछताछ

27 जून को शेफाली की मौत के बाद पुलिस ने उनके पति पराग त्यागी से पूछताछ की थी. इस बात की पुष्टि खुद शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने की है.पूजा का कहना है कि उन्हें उस समय डर लग रहा था कि कहीं पराग इस सब में उलझ न जाएं.

पूजा ने एक इंटरव्यू में कहा, “जब मैंने पराग को देखा, तो मुझे डर लग रहा था कि कहीं वह फंस न जाए. वह उस वक्त गहरे शोक में थे और अकेले रहना चाहते थे. लेकिन पुलिस उनसे लगातार सवाल पूछ रही थी. शुक्र है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई.”

“मैं चाहती हूं वो इससे जल्द बाहर निकलें”

पूजा ने आगे कहा कि पराग त्यागी को अब इस दुखद अनुभव से उबरने का मौका मिलना चाहिए. वह बोलीं, “हमने कई मामलों में देखा है कि जब किसी सेलिब्रिटी की मौत होती है, तो उनके नजदीकी लोगों की जिंदगी जांच और सवालों में घिर जाती है. लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ और ये राहत की बात है.”

पुलिस जांच में क्या निकला?

मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई साजिश या हिंसा के सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि फाइनल रिपोर्ट अभी आना बाकी है. लेकिन फिलहाल किसी आपराधिक एंगल की पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़े: Shefali Jariwala ने मौत के चंद घंटों पहले क्या खाया? नौकरानी के पुलिस को दिए बयान में हुआ बड़ा दर्दनाक खुलासा