सारा अली खान की एक साल पुरानी तसवीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस हुए कंफ्यूज

सारा अली खान की एक साल पुरानी तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लू कलर की जींस और शर्ट पहन रखी है. सारा का ये लुक काफी वायरल हो रहा है.

By Ashish Lata | February 2, 2023 5:01 PM

सारा अली खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस अपनी सादगी और क्यूटनेस से सबका दिल जीत लेती है. उन्होंने बहुत कम समय में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जो बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. हालांकि अब एक्ट्रेस का एक साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उनके साथ क्रिकेटर शुभमन भी है. कुछ मीडिया हाउस इसे आज का वीडियो बता रहे हैं, लेकिन जब हमने जांच की तो ये साल भर पुराना वीडियो निकला.

सारा-अली खान की फोटो वायरल

तस्वीर किसी एयरपोर्ट की लग रही है. जहां लोग बैग लेकर आ जा रहे हैं. तसवीर में सारा अली खान दिखाई दे रही है. उनके साथ कौन बैठा है, ये पता नहीं चल पा रहा है. यूजर्स का कहना है कि ये शुभमन गिल है, लेकिन प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. दोनों को देख कर लग रहा है कि कपल किसी मुद्दे पर बात कर रहे हैं. ये तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं.


सारा संग डेटिंग पर शुभमन गिल ने कही थी ये बात

शुभमन गिल से एक इंटरव्यू में पूछा गया- क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा, हो सकता है. जिसके बाद सोनम ने उनसे कहा, सारा का सारा सच बोलो. इसपर क्रिकेटर ने शरमाते हुए कहा, सारा दा सारा सच बोल दिया. शायद हां, शायद नहीं. बता दें कि कुछ महीने पहले शुभमन के जन्मदिन पर उनके दोस्त खुशप्रीत ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, मुझे आशा है कि भगवान आपको और अधिक सफलता देंगे. गूगल ज्ञान और बहुत ‘सारा’ प्यार. जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे थे कि दोनों पक्का डेट कर रहे.

Also Read: किसी फेयरीटेल से कम नहीं है सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की लवस्टोरी, इस तरह पहली बार मिले थे कपल
इन फिल्मों में दिखेंगी सारा

आपको बता दें कि सारा अली खान के दादा मंसूर अली खान पटौदी भारत के क्रिकेट के दिग्गजों में से एक थे. उनके भाई इब्राहिम ने भी अपने छोटे दिनों में काफी क्रिकेट खेला. गौरतलब है कि इससे पहले सारा का नाम कार्तिक आर्यन और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत से जोड़ा गया है. सारा अली खान के फिल्म निर्माता जहान हांडा के साथ होने की भी अफवाह थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप हैं. सबसे बड़ी है ‘ऐ वतन मेरे वतन’, जिसमें वह निडर उषा मेहता की भूमिका में हैं. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version