Sanjay Dutt Birthday: एक फैन से 72 करोड़ रुपए मिलने की खबरों पर संजय दत्त ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वह संपत्ति उनके परिवार को लौटा दी’

Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त आज अपना 66वां बर्थडे मना रहे है. इसी बीच यह अटकलें आई थी कि उन्हें एक महिला फैन ने 72 करोड़ की प्रॉपर्टी दे दी थी, जिसे लेकर हाल के इंटरव्यू में संजय दत्त ने इसका खुलासा कर दिया है.

By Shreya Sharma | August 27, 2025 7:02 AM

Sanjay Dutt Birthday: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. संजय दत्त ने अपने करियर में कई फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है और फैंस अपने पसंदीदा सितारों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. हाल ही में एक ऐसी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि एक महिला फैन ने अपनी 72 करोड़ की संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी थी. पहले तो लोग इसे अफवाह मानते रहे, लेकिन अब खुद संजय दत्त ने इस बात की पुष्टि की है.

संजय दत्त ने किया खुलासा

हाल ही में संजय दत्त एक इंटरव्यू में पहुंचे, जहां उनसे पूछा गया कि क्या सच में एक महिला ने अपनी 72 करोड़ की संपत्ति उन्हें दी थी? तो उन्होंने जवाब दिया, “हां, ये सच है.” इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने उसका क्या किया, तो संजय ने बताया, “मैंने वह संपत्ति उस महिला के परिवार को लौटा दी.” बता दें, साल 2018 में निश्चा पाटिल नाम की 62 साल की महिला फैन की मृत्यु के बाद ये खबर सामने आई थी. मुंबई की रहने वाली निश्चा एक हाउसवाइफ थी और वो गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. मरने से पहले उन्होंने अपने बैंक को निर्देश दिया था कि उनकी सारी संपत्ति संजय दत्त को सौंप दी जाए. 

जीवन में आए कई उतार-चढ़ाव

इसके बाद संजय दत्त ने जो किया, वो सभी के दिल को छू गया. उन्होंने पूरी संपत्ति महिला के परिवार को वापस कर दी. संजय दत्त ने साल 1981 में फिल्म रॉकी से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साजन, खलनायक, मुन्ना भाई एमबीबीएस, वास्तव, नाम जैसी कई हिट और यादगार फिल्में दी. इसके अलावा उनका करियर विवादों से भी भरा रहा. 1993 बम धमाकों के केस में गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था और पांच साल की सजा भी हुई थी. लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और आज वो सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान के रूप में पहचाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Huma Qureshi Birthday: न फिल्मी बैकग्राउंड, न गॉडफादर, फिर भी हुमा कुरैशी ने जीता ‘ओटीटी की महारानी’ का नाम

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 3: ‘महावतार नरसिंह’ बनी भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड हिट, तीन दिनों में तोड़े सारे रिकॉर्ड