Salman Khan Net Worth: भाईजान का करोड़ों का एम्पायर, सलमान खान की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
Salman Khan Net Worth: सलमान खान सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि एक बड़ा ब्रांड भी हैं. उनकी फिल्मों, बिजनेस वेंचर्स और रियलिटी शोज से जुड़ी दुनिया बहुत बड़ी है. जानिए भाईजान की नेटवर्थ और कमाई के सोर्स.
Salman Khan Net Worth: सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार अभिनेता या एंटरटेनर नहीं, बल्कि बॉलीवुड के ‘भाईजान’ भी हैं. न दशकों से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने अपने चार्म, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के दम पर दर्शकों के साथ खास रिश्ता बनाया है. यही वजह है कि वे आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद सितारों में गिने जाते हैं. स्टारडम के साथ-साथ सलमान खान की कमाई और संपत्ति भी चर्चा का बड़ा विषय रहती है. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे उनकी नेट वर्थ और उनकी कमाई के सोर्स.
कितनी है सलमान खान की नेटवर्थ?
फोर्ब्स इंडिया से जुड़े आंकड़ों के हिसाब से सलमान खान की कुल संपत्ति करीब 2900 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो लगभग 364 मिलियन डॉलर के बराबर है. वह एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं. वहीं, उनकी सालाना कमाई करीब 220 करोड़ रुपये के आसपास मानी जाती है.
फिल्मों से होती है सबसे बड़ी कमाई
सलमान खान की इनकम का सबसे बड़ा जरिया उनकी फिल्में हैं. शुरुआती फीस के अलावा वह बॉक्स ऑफिस प्रॉफिट शेयरिंग से भी मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान हर फिल्म में 60 से 70 प्रतिशत तक मुनाफे की हिस्सेदारी लेते हैं, जिससे उनकी कमाई कई गुना बढ़ जाती है.
प्रोडक्शन हाउस से मजबूत आय
2011 में स्थापित उनका प्रोडक्शन बैनर ‘सलमान खान फिल्म्स’ भी कमाई का बड़ा स्रोत है. ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी कमर्शियल हिट फिल्मों से लेकर राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्मों तक, इस बैनर ने उन्हें निर्माता के तौर पर भी मजबूत पहचान दिलाई है.
बीइंग ह्यूमन: ब्रांड और समाजसेवा साथ-साथ
सलमान खान का ‘बीइंग ह्यूमन’ क्लोथिंग ब्रांड न सिर्फ मुनाफा कमाता है, बल्कि सामाजिक कामों का भी सहारा बनता है. देशभर में इसके 90 से ज्यादा स्टोर्स हैं. ब्रांड की कमाई से शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्य किए जाते हैं.
फिटनेस, टीवी और ब्रांड एंडोर्समेंट
सलमान ने ‘बीइंग स्ट्रॉन्ग’ फिटनेस ब्रांड और जिम्स में भी निवेश किया है. इसके अलावा, बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज को होस्ट कर वह भारी फीस लेते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वह हर साल करोड़ों रुपये कमाते हैं.
यह भी पढ़ें: Salman-Shera Bonding: सलमान ने शेरा को सबके सामने किया टीज, बॉडीगार्ड का रिएक्शन देख इमोशनल हुए फैंस
