Saiyaara की सफलता पर शांतनु माहेश्वरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नई कहानियों को दर्शक अपना रहे हैं

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस बीच एक्टर शांतनु माहेश्वरी ने फिल्म की सफलता पर कहा कि दर्शक अब सच्ची और नई प्रेम कहानियों को अपना रहे हैं. उन्होंने आगे क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

By Sheetal Choubey | September 2, 2025 10:53 AM

Saiyaara: यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की में आई रोमांटिक-ड्रामा ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है. यह फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल कर चुकी है और दर्शकों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है. नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी डेब्यू परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. वहीं, फिल्म के गाने से लेकर स्टोरी लाइन तक ने भी इस मूवी को ब्लॉकबस्टर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

अब फिल्म की अपार सफलता पर एक्टर शांतनु माहेश्वरी बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

शांतनु माहेश्वरी ने ‘सैयारा’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

जूम को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता शांतनु माहेश्वरी ने सैयारा की सफलता और उससे जुड़े दबाव पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “यह फिल्म प्रामाणिक कहानी कहने के नजरिए को बदल देती है. इसमें दोनों तत्व शामिल हैं. मैं सच कहूं तो, ज्यादा सोचने की कोशिश नहीं कर रहा, लेकिन यह स्पष्ट है. यह देखना अद्भुत है कि दर्शक प्रेम कहानियों की तलाश में हैं और सच्ची और नई कहानियों को अपना रहे हैं. हालांकि, जैसा कि आपने बताया, मुख्य कलाकार नए हैं, और दर्शक उन्हें पहली बार बड़े पर्दे पर देख रहे हैं. हमारे लिए, जाना-पहचाना चेहरा होने से दबाव बढ़ जाता है. अगर वे सफल हो सकते हैं, तो हमें भी सफल होना चाहिए.”

सैयारा का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Saiyaara Week 1- 172.75 करोड़
Saiyaara Week 2- 107.75 करोड़
Saiyaara Week 3- 28.25 करोड़
Saiyaara Week 4- 14.1 करोड़
Saiyaara Day 29- 0.5 करोड़
Saiyaara Day 30- 0.57 करोड़
Saiyaara Day 31- 0.6 करोड़
Saiyaara Day 32- 0.3 करोड़
Saiyaara Day 33- 0.35 करोड़
Saiyaara Day 34- 0.35 करोड़
Saiyaara Day 35- 0.3 करोड़
Saiyaara Day 36- 0.35 करोड़
Saiyaara Day 37- 0.75 करोड़
Saiyaara Day 38- 0.08 करोड़
Saiyaara Day 39- 0.25 करोड़
Saiyaara Day 40- 0.3 करोड़
Saiyaara Day 41- 0.3 करोड़
Saiyaara Day 42- 0.2 करोड़
Saiyaara Day 43- 0.08 करोड़
Saiyaara Day 44- 0.14 करोड़
Saiyaara Day 45- 0.2 करोड़
Saiyaara Day 46- 0.04 करोड़

फिल्म की टोटल कमाई- 329.19 करोड़

यह भी पढ़े: Coolie Box Office Records: रजनीकांत की ‘कुली’ ने दूसरे हफ्ते रचा इतिहास, तोड़े सलमान-शाहरुख की ब्लॉकबस्टर्स के लाइफटाइम रिकॉर्ड