Saiyaara vs Coolie: ‘सैयारा’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, अहान पांडे की फिल्म ने मारी बाजी, OTT पर रजनीकांत की ‘कुली’ को छोड़ा पीछे

Saiyaara vs Coolie: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा 2025 की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट्स में से एक बनी. 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ने तुरंत दर्शकों का दिल जीत लिया. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओटीटी पर भी टॉप 5 में शामिल हो गई.

By Divya Keshri | September 16, 2025 2:45 PM

Saiyaara vs Coolie: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया था. डेब्यू स्टार्स अहान और अनीत की फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट फिल्मों में से एक साबित हुई. दुनियाभर में फिल्म ने 570 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इस हफ्ते भारत की टॉप 5 रिलीज में जगह बना ली है.

सैयारा ने बनाया नया रिकॉर्ड

ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा को 5.5 मिलियन दर्शकों ने देखा, जबकि 11 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई रजनीकांत की कुली को 4.7 मिलियन व्यूअर्स मिले. इस तरह सैयारा ने दर्शकों के मामले में बढ़त बना ली. 8 से 14 सितंबर के बीच ओटीटी पर टॉप 5 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में यह फिल्म शामिल हो गई.

‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई. यह फिल्म कृष की कहानी दिखाती है जो एक जुनूनी संगीतकार है. वाणी एक गीतकार है. दोनों किस्मत की कठिनाइयों से जूझते हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज के पहले हफ्ते में इस फिल्म को 5.5 मिलियन दर्शकों ने देखा. खास बात यह है कि यह फिल्म अहान पांडे का डेब्यू है और अनीत पड्डा का पहला लीड रोल भी.

‘कुली’ के बारे में

15 अगस्त 2025 को रिलीज हुई ‘कुली’ में रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज हैं. आमिर खान का मूवी में कैमियो रोल है. ये एक एक तमिल गैंगस्टर ड्रामा है, जिसे लोकेश कनगाराज ने लिखा और निर्देशित किया है. मूवी 11 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई और ओटीटी पर पहले हफ्ते में 4.7 मिलियन दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल रही.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3: अक्षय-अरशद की मूवी की एडवांस बुकिंग ने बढ़ाई उम्मीदें, क्या ‘जॉली एलएलबी 3’ पहली ही दिन तोड़ देगी पिछली दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड?