Saiyaara Lifetime Collection: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ बनी बड़ी ब्लॉकबस्टर, बजट 60 करोड़, जानें कितने करोड़ पर लगाया ब्रेक?

Saiyaara Lifetime Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ब्लॉकबस्टर बन गई है. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 322.85 करोड़ की कमाई कर कई फिल्मों को पीछे छोड़ा. ऐसे में अब जानें इसका लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहा.

By Sheetal Choubey | August 15, 2025 4:56 PM

Saiyaara Lifetime Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी रोमांटिक स्टोरीलाइन, संगीत और नई स्टारकास्ट की जबरदस्त केमिस्ट्री से दर्शकों को खूब प्रभावित किया.

भले ही अब ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्मों की एंट्री से सैयारा की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई हो, लेकिन इसका लाइफटाइम कलेक्शन हर किसी को चौंका देने वाला है. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.

सैयारा लाइफटाइम कलेक्शन

sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैयारा अबतक 322.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. खास बात यह है कि फिल्म का बजट 60 करोड़ था और इसने अपनी शानदार परफॉरमेंस से ब्लॉकबस्टर कमाई कर डाली. इसी के साथ यह रेड 2 और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों को पछाड़कर साल 2025 की दूसरी हाईएस्ट ग्रोस्सिंग बन गई है.

टक्कर के बावजूद हिट

अगस्त 2025 की शुरुआत में ‘सैयारा’ को सन ऑफ सरदार 2 (अजय देवगन) और धड़क 2 (तृप्ति डिमरी) जैसी फिल्मों से टक्कर मिली, लेकिन फिल्म ने मजबूती से कमाई जारी रखी. हालांकि ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ की रिलीज़ के बाद कलेक्शन में गिरावट आई, पर इसका ओवरऑल परफॉर्मेंस बेमिसाल रहा. अब अगर यह कमाई जारी भी रखती है तो अधिकतर 325 करोड़ तक ही कमा सकेगी.

सैयारा का अबतक का कलेक्शन

दिनकलेक्शन (₹ करोड़)
Day 121.5
Day 226
Day 335.75
Day 422.5
Day 525
Day 621.5
Day 718.75
Day 818
Day 926
Day 1031.18
Day 119.25
Day 1210
Day 137
Day 146.5
Day 154.25
Day 166.35
Day 178
Day 182.35
Day 192.5
Day 202.15
Day 212
Day 222
Day 233.75
Day 244
Day 251.35
Day 261.5
Day 271.25
Day 280.25

कुल नेट कलेक्शन: ₹322.85 करोड़

यह भी पढ़े: War 2 Box Office Collection Day 2: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ हिट या फुस्स? दूसरे दिन का कलेक्शन चौंकाने वाला