Saiyaara की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सैयारा ने फिर लव स्टोरी वाली फिल्मों को जिंदा कर दिया
Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. फिल्म ने जमकर कमाई की और इसे बॉलीवुड स्टार्स का साथ भी मिला. कई बड़े स्टार्स ने फिल्म की आगे बढ़कर तारीफ की और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाला. मूवी ने अबतक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली. एक्टर जॉन अब्राहम ने भी अब फिल्म की तारीफ की.
Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. फिल्म ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों का अपना ध्यान खींचा और तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की. मूवी 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसने अब तक 305 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. मूवी की तारीफ कई बड़े सेलेब्स ने किया, जिसमें श्रद्धा कपूर, करण जौहर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, एकता कपूर, सुभाष घई, अनुराग बसु शामिल हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने की और कहा कि फिल्म की सफलता अविश्वसनीय है.
जॉन अब्राहम ने सैयारा की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने कहा, “मुझे लगता है कि सैयारा ने एक बार फिर लव स्टोरी वाली फिल्मों को जिंदा कर दिया है और हम सब इसका जश्न मना रहे हैं. जो लोग फिल्मों के खत्म होने की बातें करते थे अब वही लोग खुश हैं कि सैयारा की वजह से लोग फिर से थिएटर्स में लौट आए हैं. मैं मोहित के लिए पर्सनली बहुत खुश हूं. मैंने उनके साथ एक फिल्म की थी, जो अफसोस की बात है कि ज्यादा अच्छा नहीं चली. आपको मोहित से पूछना चाहिए, मैंने उन्हें फोन करके कहा था-मोहित, मुझे माफ करना कि मैं तुम्हारे लिए वो नहीं कर पाया, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि सैयारा इतना अच्छा कर रही है. इसलिए मैं कहूंगा कि मोहित को और ताकत मिले और आदित्य चोपड़ा को भी, जिन्होंने हिम्मत दिखाई इस फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने की.”
जॉन अब्राहम नजर आएंगे तेहरान में
जॉन अब्राहम की अगली फिल्म तेहरान है, जिसका ट्रेलर आ चुका है. फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर, नीरू बाजवा और मधुरिमा तुली भी नजर आएंगी. फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है.
