Saiyaara: 570 करोड़ी फिल्म सैयारा का हंसल मेहता ने किया रिव्यू, कहा- आप नजरें हटा ही नहीं सकते

Saiyaara: फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ धूम मचा दिया था. मूवी को दर्शकों से अच्छा रिएक्शन मिला और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिला. अब ये ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस बीच फिल्म का रिव्यू फिल्ममेकर हंसल मेहता ने किया.

By Divya Keshri | September 14, 2025 8:07 AM

Saiyaara: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया और यह जल्दी ही हिट साबित हुई. अब यह फिल्म हाल ही में 12 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो गई है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी सैयारा में दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आए हैं. इन दोनों कलाकारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. अब फिल्म का रिव्यू फिल्ममेकर हंसल मेहता ने किया और इसके बारे में एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.

सैयारा का हंसल मेहता ने किया रिव्यू

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सैयारा का रिव्यू करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं सिर्फ वही फिल्में नहीं देखता जो मैं खुद बनाता हूं, या फिर वो जिनके बारे में लोग मानते हैं कि मुझे पसंद आएंगी. मैं सिनेमा को लेकर कोई घमंडी नजरिया नहीं रखता, क्योंकि ऐसा करना जिंदगी को बेहद उबाऊ बना देगा. तो अब पेश हैं मेरे कुछ विचार उस फिल्म पर जिसे मैंने पिछली रात बहुत देर से देखा और इसका श्रेय जाता है जेट लैग को. सैयारा याद दिलाती है कि कभी बॉलीवुड इतनी खूबसूरती से क्यों काम करता था. बस इमोशन्स सही पकड़ो, म्यूजिक सही रखो, टाइमिंग और बैलेंस ठीक हो और लीड जोड़ी कमाल की हो. अहान पांडे और अनीत पड्डा बिल्कुल वैसे ही हैं नए, ताजा और स्क्रीन पर बेहद असरदार. आप नजरें हटा ही नहीं सकते. सच में लगता है कि यहां एक नया स्टार जन्म ले रहा है. अहान का आत्मविश्वास और अनीत की सहज अदाकारी देखकर ये और भी साफ हो जाता है, ठीक वैसे ही जैसे कहीं और कोई और आशिकी जन्म लेने की कोशिश कर रही हो.”

वर्ल्डवाइड सैयारा ने किया इतना कलेक्शन

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं और इसका थियेट्रिकल सफर करीब 570 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ समाप्त हुआ। अब यह फिल्म दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Closing Box Office Collections: वर्ल्डवाइड रजनीकांत की ‘कुली’ ने बनाया रिकॉर्ड, कमाई पर लगा ब्रेक, दुनियाभर में कितना हुआ कलेक्शन?