Saiyaara: अनीत पड्डा के हटाए गए सीन को लेकर मचा बवाल, ओटीटी रिलीज से पहले दर्शकों ने अनकट वर्जन की रखी डिमांड

Saiyaara: मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इसी बीच दर्शकों का कहना है कि थिएटर में अनीत पड्डा के कई सिंगल और इमोशनल सीन्स हटा दिए गए थे. लेकिन अब लोग चाहते हैं कि ओटीटी पर फिल्म बिना किसी कट या एडिटिंग के दिखाई जाए.

By Shreya Sharma | September 10, 2025 10:00 AM

Saiyaara: रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 570 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों ने दिल से पसंद किया और दोनों रातोंरात स्टार बन गए. फिल्म जुलाई में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब यह 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है. लेकिन इसके डिजिटल रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. फैंस लगातार नेटफ्लिक्स से यह मांग कर रहे हैं कि मूवी को बिना किसी कट के स्ट्रीम किया जाए. 

अनीत पड्डा के कटे सीन पर सवाल

लोगों का कहना है कि सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से पहले अनीत पड्डा के कई इमोशनल और सिंगल सीन्स को हटा दिया गया था. लेकिन अब उनकी डिमांड है कि ओटीटी पर पूरी फिल्म अपने असली रूप में दिखाई जाए. फिल्म में अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया था. कहानी में जब उन्हें अल्जाइमर होने का पता चलता है तो वे सबकुछ छोड़कर मनाली चली जाती हैं और अपने पुराने पलों को याद करती हैं. अहान पांडे के साथ अलीबाग में बिताए उनके रोमांटिक फ्लैशबैक सीन्स भी शूट किए गए थे. लेकिन ये सीन्स फाइनल एडिटिंग में हटा दिए गए, जो थिएटर्स में फिल्म से गायब थे.

फैंस की डिमांड

सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस पर अपनी नाराजगी जताई. उनका कहना है कि फिल्म में अनीत पड्डा को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए था. उनके अहम सीन काट देना, उनके और दर्शकों के साथ गलत है. अब लोगों की डिमांड है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे बिना कट के फिल्म को रिलीज करे. एक यूजर ने लिखा, “अनीत पड्डा के सिंगल शॉट्स हटा दिए गए, जो काफी निराशाजनक है. उन्हें और ज्यादा जगह मिलनी चाहिए थी.” वहीं दूसरे ने कहा, “नेटफ्लिक्स, बस एक काम करना है… हमें ओटीटी पर पूरी अनकट फिल्म दीजिए.”

ये भी पढ़ें: Saiyaara Blockbuster or Flop: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ की 54वें दिन भी नहीं थमी कमाई, 60 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म, जानें ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप