Saiyaara Box Office Records: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ ने रचा बड़ा इतिहास, भारत के बाद विदेशों में की रिकॉर्डतोड़ कमाई

Saiyaara Box Office Records: मोहित सूरी की 'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ यह भारत में ब्लॉकबस्टर बनने के बाद विदेशों में भी 19.85 मिलियन USD के साथ यूके और मध्य पूर्व में रिकॉर्डतोड़ बन चुकी है.

By Sheetal Choubey | September 17, 2025 2:49 PM

Saiyaara Box Office Records: मोहित सूरी की निर्देशित और यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म “सैयारा” ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता दर्ज की है. फिल्म ने विदेशों में 19.85 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 172 करोड़ रुपये) का कारोबार किया और भारत से 329.6 करोड़ रुपये जोड़ते हुए अपनी कुल वर्ल्डवाइड कमाई को 570.2 करोड़ रुपये पर बंद किया. इसमें न्यू कमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. फिल्म में उनकी केमिस्ट्री से लेकर कहानी तक ने दर्शकों से खूब प्यार बटोरा. इस बीच आइए पूरी रिपोर्ट जानते हैं.

सैयारा की विदेशी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

सैयारा ने लगभग सभी बाजारों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यूनाइटेड किंगडम और मध्य पूर्व प्रमुख बाजारों में अलग नजर आए. यूके में, यह 3.22 मिलियन पाउंड की कमाई के साथ अब तक की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म है, जबकि मध्य पूर्व में, यह अब तक की सबसे बड़ी गैर-खान स्टारर फिल्म बन गई है. इसके अलावा, नेपाल से लेकर नीदरलैंड, नॉर्वे और निश्चित रूप से श्रीलंका तक, छोटे बाजार भी हैं जो चमके हैं. लंका

सैयारा के ओवरसीज बॉक्स ऑफिस का क्षेत्रीय विभाजन

क्षेत्रकलेक्शन (USD)
संयुक्त राज्य अमेरिका3,740,000
कनाडा1,820,000
ऑस्ट्रेलिया – न्यूजीलैंड1,350,000
मध्य पूर्व5,875,000
नेपाल700,000
श्रीलंका350,000
शेष एशिया400,000
यूनाइटेड किंगडम4,315,000
यूरोप875,000
शेष विश्व450,000
कुल ओवरसीज19,875,000

बिना बड़े स्टार और फ्रैंचाइजी ब्लॉकबस्टर

“सैयारा” में न तो किसी खान स्टार की मौजूदगी थी और न ही यह किसी बड़ी फ्रैंचाइजी का हिस्सा थी. नए कलाकारों और सीमित विदेशी रिकॉर्ड वाले निर्देशक के बावजूद, फिल्म ने विदेशों में जबरदस्त प्रदर्शन किया और साबित कर दिया कि कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा भी इंटरनेशनल मार्केट में चमक सकता है.

यह भी पढ़े: Mirai Worldwide Box Office: वर्ल्डवाइड तेजा सज्जा की फिल्म का धमाका, 4 दिन में 100 करोड़ क्लब के पहुंची करीब