Saiyaara: अहान पांडे ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सिर्फ आपके लिए है दादी
Saiyaara: सैयारा की सफलता को अहान पांडे, अनीत पड्डा और फिल्म की पूरी टीम एंजॉय कर रही है. मूवी ने भारत में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया, जबकि दुनियाभर में मूवी ने 500 करोड़ रुपये की कमाई की है. अहान ने फिल्म की सफलता पर रिएक्ट किया है.
Saiyaara: अहान पांडे की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सैयारा सुपरहिट हो गई. फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी चुपचाप बिना किसी शोर के थिएटर्स में रिलीज की गई थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. मूवी ने अनीत पड्डा और अहान को स्टार बना दिया. भारत में फिल्म ने 300 से ज्यादा और दुनियाभर में इसने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. इस ऐतिहासिक सफलता पर फिल्म के एक्टर ने लंबा सा पोस्ट लिखा है.
सैयारा की सफलता अहान पांडे ने अपनी दादी को किया डेडिकेट
अहान पांडे ने फिल्म सैयारा से अपने अनसीन फोटोज शेयर किए है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, कभी ये नहीं सोचा था मुझे इतना प्यार मिलेगा, दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थी, काश वह आज कृष को देख पाती, भगवान को हमेशा ये कहता था कि अगर दुनिया मुझे पसंद ना भी करे, मुझे पता था…सितारों में सितारा, एक तन्हा तारा-दादी मेरी. वहां से देख कर मुझे मुस्कुराएगी- ये सिर्फ आपके लिए है दादी.
अहान पांडे ने लिखा-काश मैं आपमें से हर एक को गले लगा पाता
आगे पोस्ट में अहान पांडे ने लिखा, मुझे नहीं पता आगे मेरे लिए क्या है. लेकिन मैं इस पल में अपने मुझे नहीं पता कि मेरे लिए आगे क्या है, लेकिन इस पल में मैं अपने अस्तित्व तक प्यार महसूस कर रहा हूं आप सबके लिए. और ये एहसास मैं हमेशा-हमेशा के लिए अपने दिल में रखूंगा. मैं वादा करता हूँ कि अब दोगुनी मेहनत करूंगा, दोगुना अच्छा बनूंगा ये सब आपके लिए, लेकिन साथ ही उस बच्चे के लिए भी जो मेरे अंदर है. वह बच्चा जिसके पैर डांस में साथ नहीं देते थे, जो स्टेज पर जाने से पहले डर जाता था, जिसे हमेशा कहा जाता था कि तुमसे नहीं होगा. हम सबके अंदर वो बच्चा होता है. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब उस बच्चे को खुश करते रहें, क्योंकि आपके अंदर का वो बच्चा सबकुछ डिजर्व करता है. इस चमत्कार के लिए धन्यवाद. काश मैं आपमें से हर एक को गले लगा पाता. तेरे बिना तो कुछ ना रहेंगे.
सैयारा का कलेक्शन
सैयारा ने 21 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 306.82 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा क्रास कर लिया. मोहित सूरी की मूवी को अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 भी नहीं दे पाई.
यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, इस वजह से गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार
