Rowdy Rathore 2: अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर राउडी राठौर का सीक्वल 13 साल बाद, साउथ डायरेक्टर करेगा डायरेक्ट, जानिए पूरी डिटेल्स
Rowdy Rathore 2: फिल्म राउडी राठौर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर है. अक्षय कुमार की 2012 की सुपरहिट फिल्म ने जबरदस्त एक्शन, कॉमेडी और उनके डबल रोल विक्रम राठौड़ व शिवा के अंदाज से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. अब इसका सीक्वल पूरी तरह फाइनल हो चुका है.
Rowdy Rathore 2: अक्षय कुमार की 2012 की सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर ने अपने दमदार एक्शन, कॉमेडी और डबल रोल वाले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे. अक्षय फिल्म में डबल रोल विक्रम राठौड़ और शिवा के किरदार में दिखे थे. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आया था. अब फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म का सीक्वल पूरी तरह फाइनल हो चुका है और जल्द ही इसे लेकर मेकर्स ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.
राउडी राठौर की स्क्रिप्ट हुई पूरी
एक इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक राउडी राठौर के मेकर्स ने आखिरकार इसके सीक्वल की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है. सोर्स ने बताया, “राउडी राठौर के प्रोड्यूसर्स ने आखिरकार इसके सीक्वल की स्क्रिप्ट फाइनल कर दी है. उन्हें इस स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है और उनका मानना है कि यह आने वाला एक बड़ा प्रोजेक्ट बनने वाला है.” रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का निर्देशन प्रेम करेंगे, जो इन दिनों फिल्म केडी – द डेविल का निर्देशन कर रहे. इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि राउडी राठौर के निर्माता शबीना खान और संजय लीला भंसाली ने फिल्म को कैंसिल कर दिया था. हालांकि लेटेस्ट अपडेट की मानें तो फिल्म का स्क्रिप्ट पूरा हो गया है.
राउडी राठौर ने दुनियाभर में कितनी कमाई की थी?
प्रभु देवा की ओर से निर्देशित फिल्म राउडी राठौर साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 45 करोड़ बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 198 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब 13 साल बाद इसका दूसरा पार्ट तैयार हो रहा है. फिलहाल ज्यादा अपडेट्स का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर गरजी वॉर 2, ऋतिक और एनटीआर ने सलमान की फिल्म भारत को पछाड़ा
