Kantara Chapter 1 का हिस्सा बनने पर ऋषभ शेट्टी की पत्नी ने किया इमोशनल पोस्ट, बोलीं- इतनी गहरी, मौलिक और दिव्य कहानी

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की पत्नी प्रगति शेट्टी ने फिल्म का हिस्सा बनने पर कुछ 'बिहाइंड द सीन्स' तस्वीरों के साथ एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है. उनका मानना है कि यह सिर्फ काम नहीं, एक भावना थी.

By Sheetal Choubey | October 7, 2025 2:49 PM

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’, 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक, सबकुछ दर्शकों से शानदार रिस्पांस बटोर रहा है.

इस बीच एक्टर की पत्नी और फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रगति शेट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का हिस्सा बनने के अनुभव को बेहद इमोशनल शब्दों में बयां किया. बता दें कि प्रगति का फिल्म में एक छोटा कैमियो भी है. ऐसे में आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ लिखा.

प्रगति शेट्टी: “यह सिर्फ काम नहीं, एक भावना थी”

प्रगति ने फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी बिहाइंड-द-सीन तस्वीरें साझा कीं, जिनमें ऋषभ शेट्टी, गुलशन देवैया और टीम के अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कांतारा: चैप्टर 1 का हिस्सा बनना वाकई एक अविस्मरणीय सफर रहा. इतनी गहरी, मौलिक और दिव्य कहानी के लिए वेशभूषा डिजाइन करना सिर्फ काम से बढ़कर एक भावना थी. इस शानदार विजन के एक छोटे से हिस्से को बुनने के लिए आभारी हूं.” उन्होंने अपने पोस्ट के साथ हैशटैग #KantaraChapter1 और #HouseOfPragathiShetty भी जोड़े.

प्रगति की ओर से साझा की गई इन तस्वीरों में फिल्म के निर्माण की झलक दिखती है.

फिल्म में दिया छोटा कैमियो

दिलचस्प बात यह है कि प्रगति शेट्टी ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ में एक छोटा कैमियो भी किया है. दर्शकों ने उन्हें फिल्म के फर्स्ट हाफ में रथ दृश्य के दौरान देखा. इतना ही नहीं, ऋषभ और प्रगति के बेटे रणवित ने भी इस फिल्म में एक छोटी भूमिका निभाई. इससे पहले, प्रगति ‘कांतारा’ (2022) में राजा की पत्नी के रूप में नजर आई थीं.

यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 Box Office: पास या फेल? 19वें दिन औंधे मुंह गिरी ‘जॉली एलएलबी 3’, बॉक्स ऑफिस कमाई से खुली पोल