Retro OTT Release Date: एक महीने के अंदर ही इस ओटीटी पर रिलीज होने जा रही रेट्रो, नोट कर लें डेट
Retro OTT Release Date: कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म 'रेट्रो' में सूर्या और पूजा हेगड़े ने मुख्य किरदार निभाया हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही. अब मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही. आइए आपको बताते हैं किस ओटीटी पर आप इसे देख सकते हैं.
Retro OTT Release Date: साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म ‘रेट्रो’ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ-साथ अजय देवगन की रेड 2 और नानी की फिल्म हिट 3 रिलीज हुई थी. रेट्रो में सूर्या और पूजा हेगड़े ने काम किया था. फिल्म की स्टोरी एक गैंगस्टर के आस-पास घूमती है, जो अपने पास्ट को छोड़कर एक शांत जिंदगी जीना चाहता था. मूवी में रोमांस और एक्शन भी देखने को मिला है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इस ओटीटी पर रिलीज होगी रेट्रो
फिल्म रेट्रो नेटफ्लिक्स पर 31 मई 2025 से स्ट्रीम होने वाली है. फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. हालांकि हिंदी में फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना भी नहीं हुआ है और ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म ने पूरी दुनिया में 97.24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि भारत में इसने 60.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई.
रेट्रो की कहानी
रेट्रो की कहानी एक ऐसे आदमी पारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से ही अनाथ था और 1990 के दशक में एक गैंगस्टर ने उसे पाला था. वह अपराध की दुनिया छोड़कर एक सीधी-सादी जिंदगी जीना चाहता है और अपनी मोहब्बत रुक्मिणी को वापस पाना चाहता है जो उसे उसकी लाइफ की वजह से छोड़कर चली गई थी. जब वह सब कुछ ठीक करने की कोशिश करता है, तब उसकी पुरानी जिंदगी उसका पीछा नहीं छोड़ती.
यह भी पढ़ें– Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला
