Sikandar की असफलता के बाद ट्रोल होने पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं भी इंसान हूं…

Sikandar की असफलता के बाद रश्मिका मंदाना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहना है कि वह भी एक इंसान हैं और उन्हें भी आलोचना से फर्क पड़ता है. ऐसे में जानिए आगे एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है.

By Sheetal Choubey | June 4, 2025 1:30 PM

Rashmika Mandanna on Sikandar Failure: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं रश्मिका मंदाना आज एक पैन-इंडिया स्टार बन चुकी हैं. दिन-ब-दिन उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. हाल ही में वह सलमान खान के साथ ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आई थीं. हालांकि, दर्शकों को सलमान और रश्मिका की जोड़ी तो पसंद आई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. ऐसे में अब फिल्म की असफलता और सोशल मीडिया पर मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रियाओं को लेकर रश्मिका ने अपना रिएक्शन दिया है. आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

“एक्टिंग कभी मेरी प्लानिंग में नहीं थी”

ईटाइम्स से बातचीत में रश्मिका ने कहा, “एक्टिंग कभी भी मेरी जिंदगी की प्लानिंग का हिस्सा नहीं थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं एक्टर बनूंगी. लेकिन आज जब यह मेरी रियलिटी है, तो मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं.”

“मैं भी एक इंसान हूं”

‘सिकंदर’ की असफलता और आलोचनाओं को लेकर उन्होंने कहा, “मैं भी इंसान हूं. जब लोग निगेटिव चीजें बोलते हैं या ट्रोल करते हैं, तो उससे फर्क पड़ता है. मैं दुखी हो जाती हूं. लेकिन फिर मैं उन लोगों को याद करती हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया है. वो लोग जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और मुझ पर यकीन किया.”

रश्मिका ने यह भी कहा, “ये रास्ता मेरी जिंदगी का हिस्सा कभी नहीं था, लेकिन आज जब मैं यहां हूं, तो लगता है कि मैंने कुछ तो सही किया होगा जो इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं. हर दिन मैं सोचती हूं कि मैं कुछ अच्छा करूं, कुछ बेहतर करूं. मैं हर अनुभव से कुछ न कुछ सीखती हूं.”

सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 110.36 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 184.89 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म में सलमान और श्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़े: RCB जीत के बाद फुट-फुटकर रो पड़े विराट, मनोज मुंतशिर बोले- उन आंसुओं की…