Ramayana में रणबीर कपूर के ‘भगवान राम’ का किरदार निभाने पर विंदू दारा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बहुत सावधानी बरतनी होगी

Ramayana: एक्टर विंदू दारा सिंह ने कहा कि नितेश तिवारी की रामायण सुपरहिट हो सकती है अगर कहानी से छेड़छाड़ न की जाए.उन्होंने रणबीर कपूर को भगवान राम की भूमिका में सराहा. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

By Sheetal Choubey | September 12, 2025 11:49 AM

Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित यह पौराणिक फिल्म दो भागों में बनेगी. पहला भाग 2026 में और दूसरा भाग 2027 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में रणबीर ‘भगवान राम’ और साई पल्लवी ‘देवी सीता’ के किरदार में दिखाई देंगी. वहीं, रवि दुबे फिल्म में लक्ष्मण के रोल में हैं. भव्य स्टार कास्ट से लेकर बड़े बजट तक, फिल्म को लेकर दर्शकों में खूब उत्सुकता है.

इस बीच एक्टर विंदू दारा सिंह ने फिल्म और रणबीर कपूर के भगवान राम बनने के विषय में खास बातचीत की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

‘रामायण’ को लेकर विंदू दारा सिंह का बयान

हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में अभिनेता विंदू दारा सिंह ने इस फिल्म को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने साफ कहा, “रामायण हर किसी ने बनाने की कोशिश की है. अगर इसे सही तरीके से और पूरी सावधानी के साथ बनाया जाए तो यह शानदार हिट होगी. लेकिन अगर कहानी से छेड़छाड़ की गई तो लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “रामायण के हर इंसान के मन में एक ही रूप है. अगर निर्माता उसमें बदलाव करने की कोशिश करेंगे तो यह गलत होगा. रामायण एक ब्लूप्रिंट की तरह है, उससे हटकर कुछ भी दिखाना सही नहीं है.”

विंदु ने जताया रणबीर कपूर पर भरोसा

विंदू दारा सिंह ने रणबीर कपूर पर पूरा भरोसा जताया. उन्होंने कहा, “रणबीर शानदार हैं और मुझे यकीन है कि वह बेहतरीन काम करेंगे. वह किरदार में जंचेंगे. लेकिन बस एक बात है कि उन्हें बहुत सावधानी बरतनी होगी कि वे क्या दिखा रहे हैं.”

विंदू ने इस दौरान आदिपुरुष का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, “आदिपुरुष और अन्य फिल्मों ने कुछ अलग दिखाने की कोशिश की. यह कारगर नहीं रहा. उन्हें बहुत सावधानी बरतनी होगी. बस इतना ही. मुझे उम्मीद है कि यह एक शानदार बड़ी हिट होगी. लेकिन अगर वे रामानंद सागर द्वारा दिखाई गई रामायण की कहानी में छेड़छाड़ करते हैं, तो यह काम नहीं करेगा.”

यह भी पढ़े: Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण: भाग 1’ में मंथरा की भूमिका निभाएंगी शीबा चड्ढा, बोलीं- पैमाने ने मुझे चौंका दिया