Ramayana Teaser X Review: रणबीर कपूर की रामायण फ्लॉप या हिट, टीजर देखकर नेटिजन्स बोले- 2000 करोड़ तो…

Ramayana Teaser X Review: सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण ट्रेंड कर रही है. मेकर्स की ओर से आज एक धमाकेदार अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया. जिसको देखकर नेटिजन्स इम्प्रेस हो गए और एक से बढ़कर एक कमेंट करने लगे. आइये जानते हैं नितेश तिवारी की महान कृति इंटरनेट पर हिट हुई या फ्लॉप.

By Ashish Lata | July 3, 2025 3:46 PM

Ramayana Teaser X Review: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर ‘रामायण: द इंट्रोडक्शन’ साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. मेकर्स की ओर से जबरदस्त बज के बीच एक धांसू अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया. जिसमें पौराणिक कथाओं की दो सबसे प्रतिष्ठित शक्तियों: राम वर्सेज रावण के बीच कालातीत युद्ध के लिए मंच तैयार किया गया. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं. आइये देखते हैं रिएक्शन.

दर्शकों से सोशल मीडिया पर रामायण को मिला ये रिव्यू

एक यूजर ने रामायण का अनाउंसमेंट वीडियो देखकर लिखा, “”रामायण के लिए 2000 करोड़ का केक…रणबीर कपूर ने भी पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस आदमी में क्या आकर्षण था…इस फिल्म के लिए एकदम सही कास्टिंग.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “रामायण पहली 3000 करोड़ की फिल्म लोड हो रही है. आशाजनक लग रही है, नितेश तिवारी की रामायण देखने के लिए उत्साहित हूं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”रामायण की झलक एक भव्य-महाकाव्य का वादा करती है, दो भागों (2026/2027) के साथ बड़े पर्दे पर आती है.”

Ramayana teaser x review: रणबीर कपूर की रामायण फ्लॉप या हिट, टीजर देखकर नेटिजन्स बोले- 2000 करोड़ तो… 2

रामायण के कलाकारों और क्रू के बारे में

भारत के सबसे बड़े सितारों को एक साथ लाने वाली एक शानदार कास्टिंग में रामायण में शामिल हैं.

  • रणबीर कपूर राम के रूप में
  • यश रावण के रूप में
  • साई पल्लवी सीता के रूप में
  • सनी देओल हनुमान के रूप में
  • रवि दुबे राम के वफादार भाई लक्ष्मण के रूप में

नितेश तिवारी ने रामायण को लेकर क्या कहा

रामायण के बारे में बात करते हुए निर्देशक नितेश तिवारी ने कहा, “रामायण एक ऐसी कहानी है, जिसके साथ हम सभी बड़े हुए हैं. यह हमारी संस्कृति की आत्मा को समेटे हुए है. हमारा उद्देश्य उस आत्मा का सम्मान करना था और इसे उस सिनेमाई पैमाने पर प्रस्तुत करना था, जिसकी यह वास्तव में हकदार है. एक फिल्म निर्माता के रूप में, इसे जीवंत करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी और हार्दिक सम्मान दोनों है. यह एक ऐसी कहानी है जो सहस्राब्दियों से चली आ रही है, क्योंकि यह हमारे भीतर कुछ गहरी और शाश्वत बात करती है. हम केवल एक फिल्म नहीं बना रहे हैं.”

यह भी पढ़ें-Ramayana: 835 करोड़ की मेगा फिल्म में कौन निभा रहा है राम, रावण और सीता का किरदार? देखें पूरी डिटेल, बढ़ेगी एक्साइटमेंट