3 Idiots Sequel: राजू रस्तोगी उर्फ शर्मन जोशी ने सीक्वल के अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं चाहता हूं दूसरा पार्ट बने’
3 Idiots Sequel: 3 इडियट्स के 16 साल पूरे होने पर फिल्म के सीक्वल की चर्चाएं तेज हैं. इस बीच शर्मन जोशी ने 3 इडियट्स 2 पर अपनी चुप्पी तोड़ी और फिल्म से जुड़े यादगार किस्से साझा किए, जिसने दर्शकों के दिलों को एक बार फिर छू लिया.
3 Idiots Sequel: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स को कल यानी 25 दिसंबर को पूरे 16 साल होने वाले हैं. क्रिसमस के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा, बल्कि लोगों की सोच, पढ़ाई और जिंदगी को देखने का नजरिया भी बदल दिया. इसी बीच आमिर खान, आर. माधवन, शर्मन जोशी और करीना कपूर खान स्टारर इस फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज होने लगी हैं. हालांकि अब राजू रस्तोगी का किरदार निभाने वाले एक्टर शर्मन जोशी ने इसपर खुलकर बात की है.
नहीं बन रहा 3 इडियट्स का सीक्वल?
शर्मन जोशी ने बताया कि वह खुद भी चाहते हैं कि 3 इडियट्स 2 बने, लेकिन फिलहाल उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. सीक्वल की खबरें पहले भी कई बार सामने आई हैं, लेकिन हर बार कुछ और ही निकला. एक बार तो एक विज्ञापन को लोग फिल्म का सीक्वल समझ रहे थे. लेकिन इस कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला निर्देशक राजकुमार हिरानी, लेखक अभिजीत जोशी और आमिर खान ही कर सकते है. फिल्म के 16 साल पूरे होने पर शर्मन ने भावुक होकर कहा कि 3 इडियट्स उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है और वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें इसका हिस्सा बनने का मौका मिला.
इस फिल्म से शर्मन को मिली पहचान
इसके अलावा उन्होंने हंसते हुए एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया कि जब उन्हें फिल्म के लिए फाइनल कॉल आया, तब वह जिम में सिक्स पैक बनाने में लगे थे. तभी राजकुमार हिरानी ने उनसे कहा था कि अब अगले तीन साल तक जिम की शक्ल मत देखना. यह सुनकर शर्मन आज भी मुस्कुरा देते हैं. उन्होंने आगे बताया कि राजकुमार हिरानी ने उन्हें फिल्म स्टाइल (2001) में देखा था और तय कर लिया था कि भविष्य में किसी फिल्म में उन्हें जरूर कास्ट करेंगे. बाद में वही मौका 3 इडियट्स के रूप में सामने आया.
आत्महत्या वाले सीन का दर्शकों पर असर
फिल्म में जब शर्मन का किरदार आत्महत्या की कोशिश करता है. इस सीन को लेकर शर्मन ने बताया कि शुरुआत में सिर्फ उनके एक्सप्रेशन से बात नहीं बन पा रही थी. तब हिरानी सर ने इसमें परिवार के शॉट्स और दीये के गिरने वाला सीन एड किया, जिससे इसका असर कई गुना बढ़ गया. शर्मन ने बताया कि कई लोग उनके माता-पिता को फोन करके पूछते थे कि वह ठीक तो हैं. इतना ही नहीं, प्रीमियर के समय उनकी छोटी बेटी भी उस सीन को देखकर रो पड़ी थी और तब तक शांत नहीं हुई, जब तक शर्मन ने उसे गोद में नहीं लिया.
