Rajkummar Rao and Patralekhaa Baby: राजकुमार राव- पत्रलेखा के घर गूंजी किलकारियां, जानें उनका नन्हा मेहमान बेटा है या बेटी
Rajkummar Rao and Patralekhaa Baby: राजकुमार राव और पत्रलेखा माता-पिता बन गए. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. कपल को ये खुशियां उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर मिली. कपल ने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है.
Rajkummar Rao and Patralekhaa Baby: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव पिता बन गए. जी हां, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. राजकुमार और पत्रलेखा के घर एक नन्ही से राजकुमारी ने जन्म लिया है. कपल अपनी शादी की चौथी सालगिरह पर पैरेंट्स बने हैं. ऐसे में उनकी खशियां डबल हो गई. कपल ने खुशखबरी फैंस के साथ शेयर किया है. पोस्ट पर उन्हें खूब सारी बधाईयां मिल रही है.
राजकुमार राव और पत्रलेखा बने माता-पिता
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने बेबी गर्ल के जन्म की जानकारी दी. कपल ने कैप्शन में लिखा, भगवान ने हमें हमारी चौथी शादी की सालगिरह पर सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है. पोस्ट पर मीडिया यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बधाई हो आप दोनों को. एक यूजर ने लिखा, ये तो बहुत बड़ी खुशखबरी है. एक यूजर ने लिखा, आपकी खुशियों को किसी की नजर ना लगे. एक यूजर ने लिखा, भगवान बच्चे को आशीर्वाद दें.
राजकुमार राव की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म उज्ज्वल देवराव निकम की शूटिंग पूरी कर ली है. पिछली बार एक्टर फिल्म मालिक में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने काम किया था. पुलकित की ओर से निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया था. मूवी को दर्शकों से उतना अच्छा रिएक्शन नहीं मिला था. जबकि पत्रलेखा पिछली बार फिल्म फुले में नजर आई थी. दरअसल, ये फिल्म ज्योति सावित्रीबाई फुले के सामाजिक सुधार पर बनी थी. मूवी में उनके साथ एक्टर प्रतीक गांधी नजर आए थे.
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने साल 2021 में की शादी
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को सात फेरे लिए थे. शादी से पहले कपल ने एक लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों अपनी फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ के सेट पर मिले थे. पहले उनकी दोस्ती हुई और फिर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. कपल ने साथ में सिटीलाइट्स के अलावा वेब सीरीज बोस: डेड/अलाइव में काम किया था.
