Raid 2 vs Bhool Chuk Maaf: अजय देवगन या राजकुमार राव? बॉक्स ऑफिस पर किसने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Raid vs Bhool Chuk Maaf: गुरुवार को 'भूल चूक माफ' ने कमाई में मारी बाजी मार ली है. लेकिन कुल कलेक्शन में अभी भी 'रेड 2' सबसे आगे है. ऐसे में आइए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
Raid vs Bhool Chuk Maaf: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो बॉलीवुड फिल्मों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पहली अजय की ‘रेड 2’ और दूसरी राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’. यह दोनों ही फिल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं. जहां एक क्राइम-थ्रिलर (रेड 2), तो वहीं, एक रोमांटिक-कॉमेडी (भूल चूक माफ) है. हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से खूब रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस का राजा कौन है, आइए बताते हैं.
भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म का निर्देशन करण शर्मा की ओर से किया गया है. अबतक फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली है. वहीं, गुरुवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 44.00 करोड़ हो जाती है.
रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन और वाणी कपूर की ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से तिकी हुई है, जिसके असर इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई पर साफ नजर आ रहा है. फिल्म क गुरुवार के कलेक्शन पर नजर डालें तो रेड 2 ने महज 0.7 यानी 7 लाख का कलेक्शन किया है. हालांकि, नेट कलेक्शन के मामले में फिल्म ने अबतक 165.1 करोड़ की कुल कमाई की है.
अब इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से साफ है कि गुरुवार की बाजी भूल चूक माफ ने मारी है, लेकिन नेट कलेक्शन के मामले में अजय देवगन की ‘रेड 2’ अभी भी आगे है.
यह भी पढ़े: Hera Pheri 3 से परेश रावल की एग्जिट पर जॉनी लीवर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बैठकर बात करें…
