Prithviraj Sukumaran Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं पृथ्वीराज सुकुमारन, जानें उनकी नेट वर्थ

Prithviraj Sukumaran Net Worth: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. आज 27 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.एक्टर इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. आइए उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.

By Divya Keshri | March 27, 2025 3:04 PM

Prithviraj Sukumaran Networth: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी फिल्म L2: Empuraan को लेकर सुर्खियों में हैं. आज 27 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म लूसिफर का सीक्वल है, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज ने किया था और यह सुपरहिट साबित हुई थी. एक्टर इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन भी किया है. इसी बीच, आइए उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.

पृथ्वीराज सुकुमारन की नेट वर्थ

कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वीराज सुकुमारन की कुल संपत्ति लगभग 54 करोड़ रुपये है. साल 2024 में उन्होंने दो फिल्मों से लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उनकी फिल्म अदुजीविथम: द गोट लाइफ ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि गुरुवायूर अंबालानदायिल ने 90 करोड़ रुपये कमाए थे. इस साल भी उनकी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी एक फिल्म के लिए 4 से 10 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.

कोच्चि के आलीशान बंगले में बिताते हैं समय

पृथ्वीराज सुकुमारन ने 17 करोड़ का आलीशान बंगला मुंबई के पाली हिल में खरीदा है. उन्होंने 30 करोड़ में मुंबई में ही अपने प्रोडक्शन कंपनी के लिए ऑफिस स्पेस खरीदा. इसके अलावा केरल के कोच्चि में भी उनका एक आलीशान बंगला है और वहां समय बिताते है. उनके कार कलेक्शन की तो उनके पास लैंड रोवर डिफेंडर 110, एक पोर्श कैयेन, 4.37 करोड़ रुपए की लेम्बोर्गिनी उरुस और एक रेंज रोवर वोग है, जो लगभग 2.37 करोड़ रुपए है.

कई भाषाओं के फिल्मों में किया काम

पृथ्वीराज सुकुमारन ने तमिल, तेलुगु, हिन्दी और मलयालम सिनेमा में 110 फिल्मों से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की है. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, सात एसआईआईएमए पुरस्कार और एक दक्षिण फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह हाइ टेक एम्बुलेंस सेवा और कई सामाजिक कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर है.

यह भी पढ़ें- Empuraan Review: मोहनलाल की फिल्म एम्पुरान के क्लाइमेक्स की हो रही रही चर्चा, देखने से पहले जान लें क्या कह रही पब्लिक